-बोधगया के धर्मगुरु भंते तिस्तावरो चला रहे हैं मुहिम

-झारखंड-बिहार की नदियों को मिलाकर प्राधिकरण बनाने से बढ़ेंगे रोजगार

RANCHI(20 June): सूबे के संसदीय कार्य व खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने बिहार की फल्गु, निरंजना व झारखंड की मुहाने नदी को मिलाकर एक प्राधिकरण बनाने की मांग का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि इस मामले में वह हर संभव प्रयास करेंगे। इसके लिए दोनों राज्यों के बीच इस प्राधिकरण को लेकर जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए। बताते चलें कि बोधगया के धर्मगुरु व सामाजिक मुद्दों पर अक्सर आंदोलन करने वाले भंते तिस्तावरो इस मांग को लेकर पिछले एक दशक से अभियान चला रहे हैं। भंते का कहना है कि क्म्0 किलोमीटर लंबी इन तीनों नदियों का उद्धार जरूरी है। ऐसा होने से झारखंड और बिहार दोनों राज्यों की करोड़ों आबादी को इसका लाभ मिलेगा। इससे एक ओर जहां कृषि क्षेत्र में मदद मिलेगी, वहीं रोजगार के भी कई अवसर उपलब्ध हो पाएंगे। श्री भंते इसके लिए संसद से लेकर बिहार व झारखंड विधानसभा में धरना दे चुके हैं। इस मामले में भंते तिस्तावरो ने झारखंड के मंत्री सरयू राय से पिछले दिनों मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने अपने विचारों से सरयू राय को अवगत कराया था।

Posted By: Inextlive