RANCHI : झारखंड गवर्नमेंट के पीएचईडी मिनिस्टर जयप्रकाश पटेल की सिक्योरिटी में लगाए गए हवलदार नवनीत तिवारी सच बोल रहे हैं या झूठ इससे जल्दी ही पर्दा उठनेवाला है. क्योंकि सीजेएम कोर्ट के आदेश पर आरोपी हवलदार का नार्को टेस्ट 16 दिसंबर को गुजरात के अहमदाबाद स्थित प्रयोगशाला में होगा. अदालत द्वारा दी गई इजाजत के आधार पर ही स्पेशल ब्रांच के हवलदार को गुजरात ले जाया जा रहा है. नवनीत को पेलावल एरिया के इंस्पेक्टर केके महतो और जयराम सदर अपनी अभिरक्षा में ले जा रहे हैं.


पुलिस रिमांड पर है नवनीत  जेपी नारायण कारा, हजारीबाग से इस केस के अनुसंधानकर्ता जयराम सरदार सैटरडे को कोर्ट लाए थे। पुलिस ने सीजेएम से नवनीत को आठ दिनों की रिमांड की अर्जी दी थी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया है। हवलदार की जांच तीन चरणों में होगी। इसमें ब्रेन मैपिंग व नार्को टेस्ट होगा। 24 नवंबर की रात झील रोड से मंत्री की सुरक्षा में लगे कर्मियों के दो एके 47, एक पिस्टल व 150 कारतूस गायब हो गए थे। आरोपी नवनीत के कबूलनामे पर 29 नवंबर को पुलिस ने घटनास्थल के पास स्थित झाड़ी से दोनों एके-47 को बरामद कर लिया गया था।

Posted By: Inextlive