RANCHI: मोमेंटम झारखंड के खिलाफ नक्सलियों ने मोर्चा खोल दिया है। हार्डकोर माओवादी कुंदन पाहन के स्ट्रांग होल्ड वाले एरिया खूंटी जिले के अड़की तिरला में नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाकर ख्क्0 कंपनियों के साथ हुए एमओयू को रद्द करने की मांग सरकार से की है। फिलहाल खूंटी पुलिस ने सभी पोस्टर्स को जब्त कर लिया है।

कुंदन के बाद भय फैलाने की कोशिश

दरअसल, कुंदन पाहन के सरेंडर किए जाने के बाद लोगों के मन में नक्सलियों का खौफ बनाए रखने के लिए संगठन तरह-तरह का हथकंडा अपना रहे हैं। संगठन की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में बैनर-पोस्टर लगाकर सरेआम लोगों को डराया और धमकाया जा रहा है। तिरला में चिपकाए गए पोस्टर में मोंमेटम झारखंड के तहत देशी-विदेशी पूंजीपतियों के साथ किए गए एमओयू को रद करने, आम लोगों को भी पुलिस की मुखबिरी करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है।

किसान आंदोलन को सफल बनाएं

इसके अतिरिक्त पोस्टरों पर नक्सलबाड़ी सशक्त किसान आंदोलन को सफल बनाने की अपील की गई है। पोस्टर में लिखा है- ऐतिहासिक नक्सलबाड़ी सशस्त्र किसान आंदोलन की भ्0वीं वर्षगांठ ख्फ्-ख्9 मई तक पूरे जोश-खरोश के साथ मनाएं। नक्सलियों की इस करतूत से खूंटी क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है।

Posted By: Inextlive