स्कूल के तीन स्टूडेंट्स को मिला 90 प्रतिशक से अधिक माक्र्स


रांची (ब्यूरो) । रांची स्थित नीरजा सहाय डीएवी के विद्यार्थियों ने जेईई मेन्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अंजली मिश्रा 99, मोहित आनंद 96.99, शाहबान रिज़वी 94.40 प्रतिशत हासिल किया है। प्राचार्या किरण यादव ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी और जेईई एडवांस में सफलता की शुभकामनाएं दी। साथ ही अभिभावकों एवं शिक्षकों को भी बधाई दी। इसी मौके पर पानीपत में हुए डीएवी नैशनल स्पोर्ट्स में कुश्ती प्रतियोगिता में विजयी विद्यार्थियों को प्राचार्या ने सम्मानित किया। अंडर 17 प्रतियोगिता में कनक भारती 10वीं बी, दिव्या प्रकाशनी 10वीं सी, अमन कुमार 12वीं एच ने गोल्ड मेडल हासिल किया।इमा कराटे ट्रेनिंग कैंप कल
इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के तत्वावधान में एक दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर सह ग्रेडिंग 28 अप्रैल का प्रेस क्लब में सुबह 7 बजे से आयोजित की गई है। इस शिविर में रांची के विभिन्न स्कूलों एवं क्लबों के खिलाड़ी भाग लेंगे।सभी खिलाडय़िों को इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के तकनीकी निदेशक एवं नेशनल कोच शिहान सुनील किस्पोट्टा प्रशिक्षण देंगे।शिविर के दौरान येलो बेल्ट से ब्लैक बेल्ट तक के कराटे खिलाडय़िों का ग्रेडिंग टेस्ट भी होगा।

Posted By: Inextlive