RANCHI:बैंकिंग, एसएससी, रेलवे समेत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले श्री साई टावर स्थित एनआइबीएम इंस्टीट्यूट में 15 जनवरी से नया बैच शुरू हो रहा है। इच्छुक स्टूडेंट्स संस्थान के फोन नंबर 09334726278 या वेबसाइट पर कांटैक्ट कर विशेष जानकारी ले सकते हैं। संस्थान के डायरेक्टर एमके गुप्ता ने 2017 में संस्थान के सेलेक्टेड स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही कहा कि हर वर्ष सैकड़ों स्टूडेंट्स संस्थान की सुनियोजित पढ़ाई की नई तकनीक का लाभ उठाकर सेलेक्ट हो रहे हैं। बैंकिंग, एसएससी, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, सीबीआइ समेत अनेक सेंट्रल व स्टेट लेबल कार्यालयों में संस्थान के स्टूडेंट्स योगदान दे रहे हैं। यहा 18 वर्ष से भी अधिक अनुभवी टीचर्स हैं। खुद डायरेक्टर मैथ व रिजनिंग की क्लास लेते हैं। बड़ी लाइब्रेरी है। ऑनलाइन टेस्ट के लिए कंप्यूटर लैब समेत तमाम आधुनिक सुविधाओं से संस्थान लैस है।

टैलेंट टेक्नोलॉजी में एडमिशन पर आकष्र्ाक ऑफर

भत्वाल बिल्डिंग सेकेंड फ्लोर अपोजिट प्लाजा सिनेमा स्थित टैलेंट टेक्नोलॉजी व क्स्प्लोरा डिजाइन स्कूल में बच्चों के साथ टीचर्स ने न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। मौके पर टैलेंट टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर ने 6 जनवरी से लेकर संस्थान की फोर्थ एनिवर्सरी 4 फरवरी तक होने वाले सभी एडमिशन में एक 4जी स्मार्ट फोन देने का वादा किया। साथ ही डायरेक्टर शशि भूषण प्रसाद व कृष्णा कुमार ने गरीब बच्चों के लिए रामश्री ट्रस्ट का आयोजन किया। इसके तहत टैलेंट टेक्नोलॉजी में हर महीने एक स्टूडेंट को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी, ताकि गरीब बच्चे आइटी क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकें। आयोजन में मैनेजर रूबी, टीचर सुनिल व अमर का योगदान रहा।

Posted By: Inextlive