ह्मड्डठ्ठष्द्धद्ब : ओडि़शा में स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज में एडमिशन के लिए होनेवाले आईएमएटी के पैटर्न में बदलाव किया गया है। स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व ऑनलाइन एग्जाम की व्यवस्था की गई है। स्टूडेंट्स अपने शहर में ऑनलाइन एग्जाम दे सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट्स www.द्बद्धह्यद्बठ्ठस्त्रद्बड्ड.श्रह्लह्मद्द पर अप्लाई कर सकते हैं। गौरतलब है कि इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की नोडल एजेंसी है। यहां ऑडियोलॉजी और फिजियोथेरेपी जैसे पाठ्यक्रम संचालित किए जाते हैं। यह उत्कल यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड है। यहां दाखिला लेने के साथ ही नौकरी से संबंधित प्रस्ताव स्टूडेंट्स को मिल जाता है। इतना ही नहीं, मेधावी विद्यार्थियों को हंड््रेड परसेंट स्कॉलरशिप भी दी जाती है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए 9338182209 अथवा 9040009060 पर संपर्क किया जा सकता है।

सभी जिलों में बनेगी बिजली समिति

-मुख्यमंत्री रघुवर दास का आदेश, सांसद होंगे समिति के प्रमुख

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि लोगों को निर्बाध रूप विद्युत आपूर्ति सुलभ कराना सरकार की प्राथमिकता है। इस निमित उन्होंने सभी जिलों में जिला विद्युत समिति बनाने का निर्देश दिया है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के लिए दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना तथा शहरी क्षेत्र के लिए समेकित पावर विकास योजना को मजबूत एवं सुदृढ़ बनाने का निर्देश दिया है। मु्रख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को निरंतर प्रभावी व बिजली की सुविधा मिले, इसके लिए सरकार निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लेगी। जिला स्तर पर बनाए जाने वाले जिला विद्युत समिति में जिला के वरीयतम सांसद अध्यक्ष एवं यदि कोई दूसरे सांसद उस जिले से संबद्ध हो तो वे सह-अध्यक्ष होंगे। इसके अतिरिक्त जिले के सभी विधायक, पंचायत अचयक्ष, जिला परिषद के सभापति इस समिति के सदस्य होंगे। जिला के उपायुक्त समिति के संयोजक होंगे। समिति प्रत्येक तीन माह में बैठक करेगी। बिजली की आपूर्ति, उपभोक्ताओं की संतुष्टि सहित सभी पहलुओं पर यह समिति नजर रखेगी और अपना सुझाव ऊर्जा विभाग को देगी।

Posted By: Inextlive