RANCHI: सफाई हर किसी को पसंद है। लेकिन हमारे शहर में साहब को जरूरत से ज्यादा सफाई पसंद है। यही वजह है कि रांची नगर निगम ने वीवीआइपी इलाके में सफाई के लिए स्पेशल टीम तैयार कर दी है, जिसकी मॉनिटरिंग के लिए स्पेशल सुपरवाइजर को भी तैनात किया जा रहा है। इतना ही नहीं, उन इलाकों में सफाई के लिए स्पेशल मजदूरों को भी तैनात किया जा रहा है। ताकि साहब जब घर से बाहर निकलें तो उन्हें कहीं भी गंदगी नजर न आए। वहीं, दूसरी ओर रांची नगर निगम को आम जनता का कोई ख्याल नहीं है। उनके घर के सामने सफाई हो या न हो, कोई फर्क नहीं पड़ता।

एक कॉल पर चकाचक

वीवीआइपी इलाके में सफाई का काम एक अलग टीम देखेगी, जिसे रांची नगर निगम के अन्य इलाकों से कोई मतलब नहीं होगा। उन्हें जिस-जिस एरिया में सफाई का जिम्मा मिलेगा वे उसी एरिया में सफाई करेंगे। वहीं सुपरवाइजर को पल-पल की रिपोर्ट भी अपडेट करनी होगी। इसके अलावा स्पेशल मजदूर और गाडि़यां भी हर वक्त सफाई के लिए तैयार रहेंगे। बस एक कॉल पर उन्हें सफाई व्यवस्था दुरुस्त कर लेनी होगी।

Posted By: Inextlive