RANCHI: गया जंक्शन से कोडरमा की ओर आ रही कोकर एमटी मालगाड़ी बुधवार की अहले सुबह इंजन से दो बोगी बेपटरी हो गई.घटना नई दिल्ली-हावड़ा ग्रैंडकॉर्ड सेक्शन टनकुप्पा स्टेशन व वंशीनाला हॉल्ट के बीच पोल संख्या 447/24 के समीप हुई। इस वजह से डाउन लाइप पर चार राजधानी एक्सप्रेस समेत लगभग आधा दर्जन ट्रेनों को मुगलसराय व गया जंक्शन के बीच रोका गया। आठ घंटे तक ट्रेनें जहां-तहां थमी रही।

गया से जनशताब्दी वापस

गया जंक्शन से पटना जंक्शन होकर मेन लाइन के रास्ते सियालदह-दूरंतो एक्स., मुंबई-हावड़ा मेल, कालका-हावड़ा मेल को मार्ग परिवर्तित कर चलाया गया। उक्त ट्रेन कोडरमा, पारसनाथ, गोमो, धनबाद के यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं पटना-रांची जनशताब्दी एक्स। गया जंक्शन तक आयी। पुन: उक्त ट्रेन को पटना के लिए वापस रवाना कर दिया गया। कोडरमा, बोकारो और रांची के लिए उक्त ट्रेन अप एवं डाउन लाइन में बुधवार को रद कर दी गई।

दिन के 11 बजे परिचालन सामान्य

घटना के उपरांत गोमो जंक्शन से दुर्घटना राहत यान कोडरमा पहुंची। इसके बाद लगभग 7.45 बजे कोडरमा के रास्ते धनबाद रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मनोज कृष्ण अखौरी, वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी बीएन लाल समेत अन्य रेल अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे धनबाद जंक्शन से क्रेन घटनास्थल पर पहुंचा और लगभग दिन 11 बजे डाउन लाइन पर परिचालन सामान्य किया गया।

ये ट्रेन कर दी गई खड़ी

मालगाड़ी के बेपटरी होने के बाद ट्रेनों का परिचालन पुरी तरह प्रभावित रहा। अप लाइन की हावड़ा-मुंबई मेल सुबह 4.29 बजे से 7 बजे, हावड़ा-कालका मेल 6.55 से 7.40 तक, धनबाद-गया इंटरसीटी एक्स। 10 बजे से 12.03 बजे तक कोडरमा स्टेशन में खड़ी रही।

कौन ट्रेन कितना लेट

नई दिल्ली-कोलकाता राजधानी- 7.30 घंटे

नई दिल्ली-सियालदह राजधानी -8 घंटे

नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी -8.30 घंटे

गया-आसनसोल पैसेंजर 9 घंटे विलंब

जांच के लिए बनी कमिटी

धनबाद रेल मंडल के डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी ने बताया कि खाली मालगाड़ी बेपटरी कैसे हुई इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच को लेकर चार सदस्यीय टीम गठित की गई है जो तीन दिनों में रिपोर्ट देगी।

Posted By: Inextlive