कोरोना जांच के बाद आरोपित फरिउल शेख को भेजा जेल

इंटर्नशिप के लिए रिम्स आया था, फिर यहीं मिल गई अस्थायी नौकरी

16 अगस्त को रिम्स में भर्ती होने के बाद से ही युवती को कर रहा था परेशान

पिछले दिनों जब युवती कान दिखाने आयी थी जांच के दौरान हुआ था परिचय

जांच कराने में सहयोग के नाम पर लिया मोबाइल नंबर

रांची : रिम्स के ईएनटी विभाग में भर्ती युवती से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपित फरिउल शेख को पुलिस ने गुरुवार को कोरोना जांच कराने के बाद बिरसा मुंडा होटवार जेल भेज दिया। आरोपित फरिउल शेख पिता जॉज शेख मूलत: पाकुड़ के अंजना गांव का रहने वाला है। उसने बीआइटी मेसरा से बायोमेडिकल लैब टेक्नोलॉजी का कोर्स करने के बाद रिम्स से इंटर्नशिप किया। इसके बाद कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में लैब टेक्नीशियन की जरूरत हुई तो फरिउल शेख को रिम्स में ही अस्थायी तौर पर काम पर रख लिया गया। पिछले सात माह से रिम्स में काम कर रहा था।

अकेली आई थी रिम्स

पुलिस को दिए बयान में युवती ने कहा कि कान में तकलीफ होने पर पिछले माह अकेली रिम्स आई थी। डॉक्टर ने कुछ जांच कराने को कहा था। जांच केंद्र ढूंढने के दौरान अकेली लड़की देख युवक ने नाम-पता पूछा, फिर जांच में सहयोग करने के नाम पर मोबाइल नंबर लिया। जांच कराने के बाद घर चली गई। इसके बाद से लगातार युवक रात में फोन कर गंदी-गंदी बात करता था। हालांकि, युवती मोबाइल बंद कर लेती थी। 14 अगस्त को युवती दोबारा रिम्स आई तो डॉक्टर ने भर्ती होने की सलाह दी। इसके बाद 16 अगस्त को भर्ती हो गई। इसी दौरान आरोपित ने फोन किया कि तुम कहां हो। यह बताने पर कि रिम्स में हैं बोला कि तुम स्टेडियम के पास आओ। आरोपित के पीछे पड़ने से तंग होकर युवती ने इसकी जानकारी जैप 10 में सिपाही अपनी बहन को बताई। इसके बाद आरोपित को धर दबोचा गया।

--

Posted By: Inextlive