RANCHI: मांदर की थाप नगाड़ों की गूंज और करमा के गीतों पर थिरकती यूथ की टोली. 2014 में 26 जनवरी को राजपथ पर होनेवाली रिपब्लिक डे परेड में झारखंड का प्रकृति पर्व करमा जीवंत हो उठेगा. इसकी तैयारी चल रही है. रिपब्लिक डे परेड एक ऐसा प्लैटफॉर्म होता है जहां पर स्टेट को अपनी कला संस्कृति और विकास को झांकी के माध्यम से देश के सामने प्रेजेंट करने का मौका मिलता है. हालांकि अभी झारखंड की झांकी को रिपब्लिक डे की परेड-2014 में शामिल करने का फाइनल अप्रूवल नहीं मिला है. सेलेक्शन कमेटी और एक्सपट्र्स कमेटी के साथ आईपीआरडी के अधिकारियों की एक मीटिंग सितंबर को दिल्ली में होने जा रही है. इस मीटिंग में आईपीआरडी के ऑफिसर एक्सपट्र्स कमेटी के सामने प्रेजेंटेशन देंगे. उसके बाद ही झांकी को फाइनल को अप्रूवल मिलने के चांसेज हैं.


रॉक पेंटिंग और सेरीकल्चर भी इस साल की रिपब्लिक डे परेड में झारखंड की तरफ से करमा पूजा उत्सव के साथ ही झारखंड कीनेचुरल यूनिक रॉक पेटिंग और सेरीकल्चर बूम को भी भेजा गया है, लेकिन पॉसिबिलिटीज यही है कि करमा उत्सव की झांकी फाइनल हो सकती है। हालांकि इसमें कुछ भी कहना जल्दीबाजी है। आईपीआरडी डिपार्टमेंट के असिस्टेंट डायरेक्टर आनंद ने बताया कि रिपब्लिक डे परेड में झारखंड स्टेट की तरफ से करमा, यूनिक रॉक पेटिंग और सेरीकल्चर बूम को भेजा गया है। लेकिन अभी इसका पे्रजेंटेशन बाकी है। सितंबर में नई दिल्ली में एक्सपट्र्स कमेटी के सामने इसका प्रेजेंटेशन होगा और इसके बाद ही अप्रूवल मिलेगा।

Posted By: Inextlive