राजद उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि देश ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नकारना शुरू कर दिया है। देश में भाजपा का जलवा अब नहीं रहा। उन्होंने कहा कि बिहार से भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। चुनाव में एनडीए की हार से यह साबित हो गया है कि लोग काम चाहते हैं। सिर्फ नारे से कुछ नहीं होनेवाला। अन्नपूर्णा देवी सोमवार को पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने कहा कि अच्छे दिन लाने के नाम पर भाजपा ने सत्ता संभाली थी, लेकिन अब जनता पुराने दिन लौटाने की बात कह रहे हैं। देश में महंगाई चरम पर है। बिहार ने एनडीए को अपने अपमान का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान एनडीए ने बिहार की जनता को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन आम लोग उसमें नहीं फंसे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पहले कह चुके हैं कि नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद आनेवाले समय में कई राज्यों में होने वाले चुनाव में भाजपा को उखाड़ने के लिए दिल्ली में जमेंगे।

शुरू होगा पोल खोल अभियान

बिहार चुनाव में मिली जबरर्दस्त कामयाबी से उत्साहित राजद अब झारखंड में भाजपा की रघुवर सरकार के खिलाफ पोल-खोल अभियान शुरू करेगा। राजद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा पूर्व विधायक अन्नपूर्णा देवी ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि राज्य में भाजपा गठबंधन की सरकार बने एक वर्ष होने को है, लेकिन सरकार के पास उपलब्धि बताने के लिए कुछ भी नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तर्ज पर मुख्यमंत्री रघुवर दास भी सिर्फ घोषणाएं कर रहे हैं, काम कहीं नजर नहीं आ रहा है। इस स्थिति से राज्य की जनता आक्रोश में है।

Posted By: Inextlive