RANCHI: एक हफ्ते में शहर से तमाम अवैध होर्डिग्स हटाए जाएंगे। साथ ही जुर्माना भी लगाया जाएगा। शुक्रवार को मेयर ने कचहरी चौक से लेकर अल्बर्ट एक्का चौक तक सिटी के विभिन्न चौक-चौराहों का इंस्पेक्शन किया। पाया गया कि होर्डिग लगाने वाले कांट्रैक्टरों ने मंदिरों को भी नहीं छोड़ा है। वहीं, मेंटेनेंस के नाम पर पुलिस बूथ पर भी अपने होर्डिग्स लगा दिए हैं। ऐसे में मेयर ने सिटी में लगे अवैध होर्डिग्स को काटकर हटाने का आदेश दे दिया है। इंस्पेक्शन में डीटीओ नागेंद्र पासवान, असिस्टेंट म्यूनिसिपल कमिश्नर दिव्यांशु झा, रामकृष्ण कुमार, सिटी मैनेजर सौरभ कुमार वर्मा, मार्केटिंग सेक्शन के संदीप करण के अलावा कई अन्य अधिकारी मौजूद थे। ताक पर हाइकोर्ट का आदेश इंस्पेक्शन के दौरान चौक-चौराहों पर लगे होर्डिग्स को देखने के बाद मेयर ने अधिकारियों से पूछा कि हाइकोर्ट के आदेश के बावजूद होर्डिग्स क्यों नहीं हटाए जा रहे हैं। हाइकोर्ट ने साफ आदेश दिया था कि सिटी के चौक-चौराहों से ड्राइविंग में डिस्टर्ब करनेवाले होर्डिग्स हटाए जाएंगे। वहीं सिटी में लगे बड़े होर्डिग्स की जांच करने को भी कहा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिस होर्डिग में लाइसेंस होल्डर का नाम नहीं है, उसे तत्काल काटकर हटाया जाए। होर्डिग लगानेवाले को ढूंढकर नोटिस भेजा जाए। नोटिस पर भी नहीं हटा बोर्ड सिटी में स्ट्रीट लाइट्स पर ऐड लगाने के लिए नगर निगम से परमिशन लेना जरूरी है। लेकिन वीवो कंपनी को नोटिस दिए जाने के बाद भी पोल पर ऐड लटक रहा है। मेयर ने कहा कि एजेंसी को हरमू और बरियातू एरिया में ऐड लगाने की परमिशन है। इसके बावजूद कंपनी ने सभी रोड पर ऐड लगा रखा है। इससे रांची नगर निगम को राजस्व का नुकसान हो रहा है। .बॉक्स। मंदिर कैंपस में शिफ्ट होगा पुलिस पोस्ट मेयर ने कहा कि कचहरी चौक स्थित मंदिर का कैंपस काफी बड़ा है। ऐसे में मंदिर के बाहर लगाए गए पुलिस पोस्ट को मंदिर कैंपस में शिफ्ट किया जा सकता है। वहीं बिजली का ट्रांसमिशन बॉक्स भी कैंपस के अंदर रखने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा कि अगर शहर को स्मार्ट बनाना है तो छोटी-छोटी चीजों से ही शुरुआत करनी होगी। .बॉक्स राजेंद्र चौक जैसा डेवलप होगा जेल चौक चौक चौराहों की व्यवस्था का जायजा लेते हुए मेयर ने जेल चौक को राजेंद्र चौक की तरह डेवलप करने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि निर्मल महतो की प्रतिमा को वहां से हटाकर कहीं और शिफ्ट किया जाए ताकि गाडि़यों का आवागमन बेहतर ढंग सके हो सके। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर गोल चक्कर बनाया जाता है तो गाडि़यों का जाम भी नहीं लगेगा। .बॉक्स लेडीज टॉयलेट से निकला जेंट्स, फटकार अल्बर्ट एक्का चौक पर बने लेडीज टॉयलेट का यूज जेंट्स कर रहे थे। ऐसे में महिलाएं बाहर में इंतजार करती नजर आई। तभी मेयर की नजर टॉयलेट से निकल रहे एक पुरुष पर पड़ी। मेयर ने उसे जमकर फटकार लगाई। वहीं टॉयलेट के बाहर ही एक व्यक्ति हल्का होता नजर आया, जिसे मेयर ने डांटा।

Posted By: Inextlive