'सफलता अपनी मुट्ठी में' कार्यक्रम के रीजनल राउंड का आयोजन दैनिक जागरण के रांची कार्यालय में हुआ

रांची : दैनिक जागरण और पी एंड जी जिलेट के संयुक्त तत्वाधान में 'सफलता अपनी मुट्ठी में' कार्यक्रम के रीजनल राउंड का आयोजन हुआ। जागरण के रांची कार्यालय में विभिन्न कॉलेजों से आए विजेताओं में से साक्षात्कार के द्वारा 14 विजेताओं का चयन कर उन्हें सम्मानित किया गया। सम्मानित विजेता मेगा राउंड में भाग लेंगे जिसका आयोजन पटना में किया जाएगा। विजेताओं में हजारीबाग से मौशीन खान, राजेंद्र कुमार, अविनाश कुमार, रांची से सतनाम कौर, प्रेम सागर, बिलास कुमार, ऋषभ कुमार, राहुल कुमार, रीती नेहा, खूंटी से सैमोल सिंह मुंडा, मनीष पूर्ति, रामगढ़ से नीतिश, कोडरमा से विकास कुमार एवं पलामू से सूरज कुमार शामिल हैं।

प्रतिभागियों ने रखे विचार

कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजों से चुने गए 47 विजेताओं का साक्षात्कार के आधार पर मूल्यांकन हुआ। दिन भर चले साक्षात्कार के बाद दैनिक जागरण के वरीय महाप्रबंधक मनोज गुप्ता ने प्रतिभागियों से बातचीत की। इस बीच प्रतिभागियों ने उनसे अपने विचारं भी साझा किए। महाप्रबंधक ने समाज में अखबार की महत्ता बताते हुए कहा कि अब समाचार पत्र केवल सूचना का माध्यम ही नहीं है बल्कि व्यक्ति और समाज के साथ जुड़ाव है। इसलिए विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा मीडिया को आम जनता से जुड़े रहना चाहिए। उन्होने बच्चों को जीवन के विभिन्न आयामों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उनके बेहतर भविष्य की कामना की।

Posted By: Inextlive