RANCHI : रांची यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन एकबार फिर टल सकते हैं. सिंडिकेट की मीटिंग में इलेक्शन को लेकर किसी तरह का फैसला नहीं होने की वजह से ऐसी सिचुएशन बन रही है. मालूम हो कि इलेक्शन के डेट और प्रोसेस को लेकर इस मामले को फिर से सिंडिकेट सब कमिटी को भेजने का फैसला सिंडिकेट ने लिया है. ऐसे में सब कमिटी की ओर से रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद ही इलेक्शन के डेट पर कोई फैसला यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन लेगी.


कर रहे हैं  विरोध इधर स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशंस भी स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन कराने का विरोध कर रहे हैं। इन ऑर्गनाइजेशंस की डिमांड है कि ये इलेक्शन डायरेक्ट प्रोसेस से हों, जबकि यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने इनडायरेक्ट इलेक्शन कराने की बात पहले कही थी। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले सिंडिकेट सब कमिटी की मीटिंग के बाद स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन कराने की अनाउंसमेंट यूनिवर्सिटी ने कर दी थी। कॉलेज और यूनिवर्सिटी लेवल पर इलेक्शन प्रोसेस सितंबर-अक्टूबर में पूरा होना था, पर जिस तरह के पेंच सामने आ गए हैं, उसमें इलेक्शन होने की संभावना कम ही है।

Posted By: Inextlive