RANCHI : अगर आपने अभी तक अपना वोटर आईकार्ड नहीं बनवाया है तो आपके लिए मौका है. आप घर बैठे ही न सिर्फ अपना वोटर आईकार्ड बनवा सकते हैं बल्कि वोटर आई कॉर्ड में अपना नाम भी दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए आपको बस करना इतना ही है कि आपको अपने विधानसभा क्षेत्र के फैसिलिटेटर से कॉन्टैक्ट करना होगा. लोगों को अपना वोटर आई कॉर्ड बनवाने में कोई प्रॉŽलम नहीं हो इसके लिए इलेक्शन कमीशन ने डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर की हेल्प से हर विधानसभा क्षेत्र में बूथ नंबर वाइज फैसिलिटेटर को अपॉइंट किया है जो वोटर आई कॉर्ड और वोटरलिस्ट में नाम दर्ज कराने के लिए काम कर रहे हैं.


घर पर आएगा वोटर आई कार्ड आपको अगर अपना वोटर आई कॉर्ड बनवाना है तो आप अपने विधानसभा के फैसिलिटेटर  को कॉल कीजिए। वह आपके घर आकर आपका फॉर्म ले जाएंगे। उस फॉर्म को वह निर्वाचन निबंधन ऑफिस में जमा करेंगे। उसके बाद एसडीओ आफिस में आपका वेरीफिकेशन होने के बाद अगर सबकुछ सही पाया गया, तो आपका 15 दिन के अंदर वोट आई कार्ड बनकर आ जाएगा। इसके लिए आपको फैसिलिटेटर को 50 रुपए की फीस देनी होगी। इसके साथ ही आपको दो पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ और अपना एड्रेस प्रूफ देना होगा। ध्यान रखिए अगर आपके एड्रेस प्रूफ में कोई गड़बड़ी मिली तो आपका वोटर आई कॉर्ड नहीं बन पाएगा।

Posted By: Inextlive