रिलायंस जियो आने के बाद से टेलीकॉम कंपनियों में सस्‍ते डाटा प्‍लान देने की होड़ मची है। जियो ने हाल ही में अपना समरप्राइज ऑफर खत्म करके 'धन धना धन' ऑफर लॉन्‍च कर दिया है। ऐसे में भला अब एयरटेल वोडाफोन जैसी दूसरी कंपनियां कैसे पीछे रह सकती है। ये भी अपने अपने यूजर्स को सस्‍ते से सस्‍ता डाटा प्‍लान देने में जुटी है। आइए जानें इन कंपनियों के ये सस्‍ते प्‍लान...


रिलायंस  jioरिलायंस  jio अपने 'धन धना धन' ऑफर के तहत 309 रुपये के रीचार्ज पर 84 दिन तक के लिए रोजाना 1 GB 4G डाटा दे रही है। वहीं 509 के रीचार्ज पर 84 दिन तक तक रोजाना 2 GB डाटा दे रही है।   एयरटेल:एयरटेल 4जी हैंडसेट यूजर्स को 399 रुपये के रिचार्ज पर प्रतिदिन 1 जीबी डाटा दे रही है। यूजर्स को यह डाटा 70 दिन तक मिलेगा। इसके अलावा प्रतिदिन किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा भी मिल रही है। समर सरप्राइज प्लान बंद हो गया तो क्या हुआ, jio ने अब पेश कर दिया धन धना धन ऑफरवोडाफोन:


वोडाफोन अपने 4जी यूजर्स को 349 रुपये में 28 दिनों तक 28 जीबी डाटा दे रही है। इस दौरान यूजर्स को वाइसकॉल और एसएमएस जैसी सर्विस भी मिल रही है। ऐसे में आप अपनी पसंद का प्लान खुद ही चूज कर सकते है। बीएसएनएल:बीएसएनएल कंपनी अपने यूजर्स को 300 रुपये में 30 दिनों तक 1 जीबी डाटा प्रतिदिन दे रही है। वहीं 249 रुपये में 30 दिनों तक 10 जीबी ब्राडबैंड डाटा प्रतिदिन दे रही है। इसमें नाइट में फ्री कॉलिंग की सुविधा भी है।

सैमसंग ला सकता है फोल्ड करने वाला मोबाइल, देखें कैसा होगा डिजाइन

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Shweta Mishra