जि‍यो अपने यूजर्स को हाई स्पीड इंटरनेट देने का दावा करती है लेक‍िन कभी-कभी यूजर्स इससे न‍िराश द‍िखने लगते हैं। हालांक‍ि इसके पीछे की वजहें अलग-अलग हैं। कई बार तो फोन की सेट‍िंग की वजह से भी 4G की स्पीड 20 से 25 mbps से घटकर 3.5mbps पहुंच जाती है। ऐसे में ज‍ियो यूजर्स सबसे पहले अपने स्‍मार्टफोन की सेट‍िंग ऐसे चेक करें और पाएं सुपरफास्‍ट 4G डाटा...


LTE ऑप्शन चुन लें सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग में जाएं। यहां पर मोबाइल नेटवर्क वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। उसमें प्रिफर्ड नेटवर्क टाइप में LTE में सेट कर दें। Bearer का ऑप्शनइसके नीचे ही एक Bearer का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां पर कई सारे ऑप्शन लिखे होंगे। इनमें सबसे ऊपर वाला LTE ऑप्शन सेलेक्ट कर लें। कैशे फाइल डिलीट कर देंएंड्रॉयड सिस्टम अननेसेसरी फाइल यानी कैशे फाइल सेव कर लेता है। इससे भी स्पीड धीमी होती है। ऐसे में सबसे पहले कैशे फाइल्स डिलीट कर दें।Jio के नए प्लान, 52 रुपये का है सबसे छोटा रिचार्ज

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Shweta Mishra