आईटीआई लिमिटेड में इंजीनियर के 129 खाली हैं। इसके साथ ही डीएमआरसी में भी असिस्टेंट मैनेजर की 35 पोस्ट रिक्त हैं। आखिरी तारीख से पहले यहां जल्द से जल्द करें अप्लाई...


कानपुर (फीचर डेस्क)। देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें।आईटीआई लिमिटेड में 129 पद खाली हैं। वहीं टीएफआरआई में जेआरएफ व फील्ड असिस्टेंट के 69 पद भरे जाने हैं। इसके अलावा, डीएमआरसी में भी 35 पदों पर वैकेंसी है। आइए इनके बारे में अधिक जानें...129 पद, आईटीआई लिमिटेड Post: इंजीनियर Age: 28 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply: 25-01-2020For details:http://www.itiltd.in69 पद, टीएफआरआईPost: जेआरएफ व फील्ड असिस्टेंट Age: 32 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में बीएससी/एमएससी की डिग्री होनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।


Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Date for interview: 27-01-2020 से 29-01-2020For details: http://tfri.icfre.gov.in35 पद, डीएमआरसीPost: असिस्टेंट मैनेजर Age: 28 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।

Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन ग्रुप डिस्कशन व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।

Last date to apply: 04-02-2020For details: http://www.delhimetrorail.com14 पद, आईसीएसआईPost: जूनियर डायरेक्टर व एग्जीक्यूटिव Age: 50 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन/बीई/बीटेक/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply: 27-01-2020For details:https://www.icsi.eduLast date to apply : w|-®v-w®w®For details:https://www.icsi.educareer@inext.co.inJob Alert : रेलवे में 1273 जाॅब वैकेंसी, आखिरी तारीख से पहले डिटेल जान भरें फार्म

Posted By: Vandana Sharma