जानकारी है कि मंगलवार को अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल अचानक एक बम धमाके से दहल गई। यह बम धमाका काबुल स्थित सुप्रीम कोर्ट परिसर से करीब 200 मीटर की दूरी पर प्‍लाजा इलाके में राजनयिक केंद्र के नजदीक हुआ। धमाका इतनी जोरदार था कि उस जगह की कुछ दूरी तक जिसने भी धमाके की आवाज सुनी उसी का दिल दहल गया।

कुछ ऐसी है जानकारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार धमाके का शिकार हुए 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उनके अलावा वहां मौजूद कई अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक हुए विस्फोट के कारण वहां या आसपास मौजूद कोई भी आनन-फानन में कुछ समझ न सका। ऐसे में अपनी-अपनी जान बचाने के लिए जिसको जो समझ में आया उसने वो किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार
कुछ तो घायलों की तरफ दौड़े और कुछ ने वहां से तुरंत ही निकल लेना सही समझा। काबुल पुलिस के डिप्टी चीफ सय्यद गुलघा ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इस धमाके को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब सरकारी कर्मचारी काम के आखिरी दिन अपने कार्यालयों से बाहर की ओर निकल रहे थे। यह भी बताया जा रहा है कि जिस जगह धमाका हुआ, वहां से भारतीय दूतावास की दूरी सिर्फ 2 किमी है।
ऐसा कहते हैं अधिकारी
अधिकारियों का कहना है कि अभी फिलहाल धमाके के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है और न ही तो किसी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी ही ली है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि यह एक आत्मघाती हमला था। इससे बड़े स्तर पर नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। बताते चलें कि बीते सप्ताह ही अफगानिस्तान की ससंद पर भी आतंकी हमले को अंजाम दिया गया था।

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma