उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री ने सोमवार को हिंदू समाज पार्टी के नेता दिवंगत कमलेश तिवारी की हत्या परिजनों से मुलाकात की। इस दाैरान उन्होंने कहा कि अपराधी जल्द ही पकड़े जाएंगे। हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं।

कानपुर। यूपी के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक सोमवार को दिवंगत कमलेश तिवारी के घर पहुंचे। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक का कहना है कि मामले में जांच चल रही है। हम कमलेश तिवारी के परिवार के साथ खड़े हैं और अपराधी जल्द ही पकड़े जाएंगे। वहीं हम मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ले जाएंगे और हत्यारों के लिए मौत की सजा की मांग करेंगे।

Brajesh Pathak, Law Minister of Uttar Pradesh: We stand in support with #KamleshTiwari's family and the culprits will be caught soon. We will take the case to a fast-track court. And we will demand death sentence for the killers. pic.twitter.com/46etjglVjh

— ANI UP (@ANINewsUP) October 22, 2019


सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी दिलाया है न्याय का पूरा
वहीं इससे पहले रविवार को लखनऊ में कमलेश तिवारी की मां कुसुमा देवी, पत्नी किरण देवी और पुत्र सत्यम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की थी। सीएम ने भी पीड़ित परिवार को न्याय का भरोषा दिलाया था। हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की यूपी की राजधानी में दिन दहाड़े नृशंस हत्या के मामले में जांच चल रही है। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है।

गिरफ्तारी के लिए 2.5 लाख रुपये का इनाम रखा गया

यूपी पुलिस ने सोमवार को कथित रूप से शामिल दो संदिग्धों अशफाक और मोइनुद्दीन की गिरफ्तारी के लिए 2.5 लाख रुपये का इनाम रखा है। दोनों संदिग्धों अशफाक और मोइनुद्दीन की तस्वीरें और उनके स्केच भी जारी किए हैं। बता दें कि कि हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की दिन दहाड़े 18 अक्टूबर को लखनऊ में नृशंस हत्या की गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे घटनास्थल से भाग गए थे।

 

Posted By: Shweta Mishra