हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या के पांच दिन बाद प्रदेश की योगी सरकार ने उनके परिजनों को आर्थिक मदद की घोषणा की है। हत्या के आरोपियों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में प्रभावी कार्यवाई होगी...


लखनऊ (ब्यूरो)। सीएम योगी ने कमलेश के परिवार की मदद के लिए उनकी पत्नी को 15 लाख रुपये देने के साथ ही सीतापुर जिले के महमूदाबाद में एक आवास देने की भी घोषणा की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आलाधिकारियों को निर्देश दिए कि कमलेश की हत्या में गिरफ्तार मुख्य आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में प्रभावी कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि हत्या की साजिश में शामिल अभियुक्तों के खिलाफ प्रभावी अभियोजन की कार्रवाई की जाए।हत्यारों को मिली 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड


कमलेश तिवारी की हत्या के मुख्य आरोपी अशफाक शेख और मोईनुद्दीन पठान की 72 घंटे को ट्रांजिट रिमांड मिल गई है। दोनों आरोपियों को लखनऊ लाने के लिए सीओ क्राइम दीपक कुमार, इंस्पेक्टर नाका सुजीत दुबे समेत चार टीम बुधवार सुबह गुजरात पहुंच गई थी। वहां कोर्ट में पेश होने के बाद दोनों हत्यारों को 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड मिल गई है। इसके बाद अशफाक और मोइनुद्दीन को लेकर लखनऊ पुलिस अहमदाबाद एयरपोर्ट स्टेशन पहुंची। यहां उन्हे कड़ी सुरक्षा के बीच लखनऊ रवाना किया गया। बुधवार देर रात तक पुलिस दोनों हत्यारों को लेकर लखनऊ पहुंच जाएगी।Kamlesh Tiwari Murder Case : भरी मीटिंग में कमलेश को मारने का था प्लान

अभियुक्त असिम अली की चार दिन रिमांड मिलीमहाराष्ट्र एटीएस ने नागपुर से पकड़े साजिशकर्ता असिम अली की भी चार दिन की कस्टडी रिमांड मंजूर हो गई है। बुधवार को पुलिस ने नागपुर से आए असिम अली को कोर्ट में पेश किया था, जिसके बाद उससे पूछताछ के लिए चार दिन की कस्टडी रिमांड मिली है। असिम अली से पुलिस के साथ-साथ कई एजेंसी भी पूछताछ कर रही है।lucknow@inext.co.inKamlesh Tiwari Murder Case : यूपी पुलिस गुजरात में अरेस्ट हुए दोनों अारोपियों को आज रिमांड पर लेगी, मां कुसुम ने मांगी फांसी

Posted By: Vandana Sharma