बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट को केंद्र सरकार की तरफ से 'वाई प्लस' सिक्योरिटी प्रादन कर दी गई है। इसको लेकर कंगना का कहना है कि कोई भी देशभक्त को कुचल नहीं सकता है।

नई दिल्ली / शिमला (पीटीआई)। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को कंगना रनोट को वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की। अब कंगना के साथ 10 सशस्त्र कमांडो रहेंगे। गृह मंत्रालय की तरफ से इस कदम पर कंगना ने अमित शाह को धन्यवाद दिया है। कंगना का कहना है कि कोई भी देशभक्त को कुचल नहीं सकता है। कंगना को यह सिक्योरिटी मुंबई के नेताओं के खिलाफ जवाबी लड़ाई के चलते दी गई। शिवसेना नेता संजय राउत ने कंगना को मुंबई में आने के बाद देख लेने की धमकी दी थी।

हिमाचल प्रदेश के सीएम ने किया फैसले का स्वागत
कंगना को हिमाचल प्रदेश की बेटी बताते हुए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सोमवार को एक वीडियो बयान जारी किया जिसमें उन्हें सीआरपीएफ सुरक्षा प्रदान करने के निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें कंगना को सुरक्षा प्रदान कर रही हैं और उनकी सुरक्षा के लिए जो भी आवश्यक होगा वह करेंगे। जय राम ने कहा, 'मुझे जानकारी मिली है कि सीआरपीएफ की 11 सदस्यीय कमांडो टीम को कल कंगना की सुरक्षा में लगा दिया जाएगा। मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं और केंद्रीय गृह मंत्री का भी आभार व्यक्त करता हूं ... उनकी सुरक्षा हमारे लिए महत्वपूर्ण है।'

कंगना ने गृह मंत्री का जताया आभार
बेबाक बातों को चलते हमेशा चर्चा में रही कंगना रनोट ने ट्विटर पर अपनी सुरक्षा प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया। कंगना ने ट्वीट किया, 'इससे पता चलता है कि देश में कोई भी देशभक्त को कुचल नहीं सकता। मैं गृह मंत्री अमित शाह जी की शुक्रगुजार हूं।" कंगना ने कहा कि अगर वह (अमित शाह) चाहते तो मुझे बाद में मुंबई आने के लिए कहते, लेकिन उन्होंने भारत की बेटी का सम्मान किया और उनका स्वाभिमान स्वीकार किया। जय हिंद।'

मनाली स्थित घर पर भी सिक्योरिटी
इससे पहले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य पुलिस कंगना के मनाली निवास पर सुरक्षा प्रदान करेगी और उन्होंने सुरक्षा के खतरे का आकलन करने के लिए पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया था। उन्होंने कहा, 'अगर यह आवश्यक है, तो हिमाचल प्रदेश उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के लिए तैयार है।' भाजपा नेता राम कदम ने हाल ही में शिवसेना की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार से कहा कि वह "बॉलीवुड ड्रग नेक्सस को बेनकाब करना चाहती है" इसीलिए रानौत को पुलिस सुरक्षा प्रदान की है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari