कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। Ram Mandir Pran Pratishtha LIVE Update: भारत वर्ष और पूरी दुनिया के लिए 22 नवम्‍बर का दिन हमेशा के लिए इतिहास के पन्‍नों में अमर हो गया है। आज Ayodhya में बने नए राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों सम्‍पन्‍न हो रही है। सीएम योगी और मोहन भागवत समेत देश और दुनिया के हजारों सेलेब्रिटीज राम लला के भव्‍य आगमन के साक्षी मन रहे हैं। आप भी लाइव प्रसारण में देखें राम लला की दिल छू लेने वाली छवि।

सोमवार दोपहर 12.30 बजे से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत हुई जो अब लगभग अग पूरी हो चुकी है। हमारे साथ देखते रहिए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की सभी अपडेट्स।

प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की मूर्ति की आरती की गई। इस दौरान गर्भगृह में पीएम मोदी, सीएम योगी और मोहन भागवत मौजूद कई खास अतिथियों ने भी आरती की।

Ram Lalla Idol face first look

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होने के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंदिर परिसर में बनाए गए मंच से लोगों को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि आज भारत का हर शहर और हर ग्राम समेत पूरा राष्ट्र राममय है। राम मंदिर जहां बनाने का संकल्‍प लिया गया था, मंदिर वहीं बना है यह बात सबसे बड़ी है और ऐसा करने में करीब 5 सदियां बीत गयीं।

ram mandir pran pratishtha live: प्राण प्रतिष्ठा के बाद देखें राम लला की मनमोहक छवि,पीएम मोदी बोले,22 जनवरी एक तारीख नहीं बल्कि एक नए कालचक्र का उद्गम है

National News inextlive from India News Desk