- कानपुर स्मार्ट सिटी कंट्रोल एंड कमांड सेंटर ने जारी किए दिवाली पर पीएम-2.5 को लेकर 22 जगहों के आंकड़े

-जाजमऊ,संगीत टाकीज चौराहा और बर्रा सबसे ज्यादा प्रदूषित, सिटी के आउटर एरियाज में भी मानक से कहीं ज्यादा जहरीली आबोहवा

- दिवाली के दो दिन बाद भी कम नहीं हुआ पॉल्यूशन का लेवल, सीपीसीबी एक्यूआई में 5 गुना से ज्यादा पॉल्यूशन

KANPUR: इस दिवाली कानपुराइट्स ने पॉल्यूशन का रिकार्ड बनाया। दिवाली पर सिटी में कई जगहों पर पॉल्यूशन का लेवल मानक से 15 से 18 गुना तक बढ़ गया। पहली बार दिवाली पर सिटी में 22 जगहों पर पॉल्यूशन को मापा गया। कानपुर स्मार्ट सिटी कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की ओर से इन सभी जगहों की एक्यूआई, पीएम-2.5 का एवरेज स्तर और मैक्सिमम स्तर मापा गया.26 से 28 अक्टूबर के बीच सिटी और उसके आउटर एरियाज में पॉल्यूशन की स्थिति बेहद खराब रही। वहीं टयूजडे को सीपीसीबी की ओर से जारी एयरक्वालिटी इंडेक्स में भी कानपुर में मानक से 5 गुना ज्यादा पॉल्यूशन का लेवल रहा।

Posted By: Inextlive