- स्मार्ट सिटी के तहत लगे ट्रैफिक सिग्नल और सर्विलांस कैमरों को हटाएगा यूपीएमआरसीे, काम पूरा होने के बाद वही लगाएगी

-आईआईटी से गोल चौराहे के बीच फ‌र्स्ट फेज में हटेंगे 4 चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल, सर्विलांस कैमरे, डिजिटल साइन बोर्ड

kanpur@inext.co.in

KANPUR : मेट्रो का काम शुरू होते ही आईटीएमएस में लगे ट्रैफिक सिग्नल, स्मार्ट सिटी में लगे सर्विलांस कैमरों और डिजिटल साइन बोर्ड को हटाया जाएगा, क्योंकि आईआईटी से मोतीझील के बीच एलिवेटेड ट्रैक बनाया जाना है। काम में रुकावट न आए इसके लिए इन्हें हटाना जरूरी है। यूपीएमआरसी ने केडीए का लेटर लिखकर इसे हटाने को कहा, लेकिन केडीए ने नगर निगम को स्वामित्व बताकर उनसे परमीशन लेने को कहा है। बता दें कि फ‌र्स्ट फेज में आईआईटी से गोल चौराहे के बीच लगे आईटीएमएस और कैमरों के सेटअप को हटाने के बाद यूपीएमआरसी को ही उन्हें लगाने का काम करेगा। इसमें लगभग 10 लाख रुपए से ज्यादा का खर्च आ सकता है।

दूसरी जगहों पर लगेंगे कैमरे

स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के मुताबिक कल्याणपुर चौराहा, रावतपुर तिराहा, गोल चौराहे और मोतीझील से ट्रैफिक लाइट हटाई जाएंगी। इसके अलावा इन्हीं चौराहों पर सर्विलांस कैमरे भी हटाए जाएंगे। इनको परेड, चुन्नीगंज सहित अन्य स्थानों पर लगाया जाएगा।

एग्रीमेंट हुआ शाइन

कैमरे और डिजिटल साइन बोर्ड हटाने को लेकर यूपीएमआरसी और स्मार्ट सिटी के बीच एग्रीमेंट भी साइन हो चुका है। कल्याणपुर चौराहा, गोल चौराहा और हैलट के सामने लगे डिजिटल साइन बोर्ड को भी हटाया जाएगा। वहीं फाइबर केबिल का काम भी यूपीएमआरसी पूरा करके देगा।

बड़ा चौराहे से हटाए गए कैमरे

स्मार्ट सिटी के तहत बड़ा चौराहा पर भी आरएलवीडी और पीटीजेड कैमरे लगाए गए थे, लेकिन पीडब्लूडी ने दखल देते हुए इन्हें हटवा दिया। पीडब्लूडी अधिकारियों के मुताबिक चौराहे का ब्यूटीफिकेशन किया जाना है। इसकी वजह से लगाए गए सेटअप को सेटअप को हटवाया गया है।

----------

मेट्रो कॉरीडोर: एक नजर में

कॉरिडोर एलिवेटेड अंडरग्राउंड

आईआईटी से नौबस्ता 15.2 किमी। 8.6 किमी।

सीएसए से बर्रा-8 4.2 किमी। 4.4 किमी।

-----------

इतने होंगे स्टेशन

कॉरीडोर एलिवेटेड अंडरग्राउंड

आईआईटी से नौबस्ता 14 8

सीएसए से बर्रा-8 4 4

----------

कानपुर मेट्रो के निर्माण में स्मार्ट सिटी के तहत लगे कुछ कैमरे हटाए जाएंगे। यूपीएमआरसी ही हमें पूरा सेटअप काम पूरा होने के बाद लगाकर देगा। अभी आईआईटी से गोल चौराहा तक कैमरे हटेंगे।

-अक्षय त्रिपाठी, नगर आयुक्त।

-----------------

(अलग बॉक्स बनाएं)

कटिया से चल रहे ट्रैफिक सिग्नल

केडीए ने केस्को को 68 चौराहों पर मीटर लगाने की जिम्मेदारी थी, लेकिन 6 महीने से ज्यादा बीत जाने के बाद भी अभी तक काम पूरा नहीं हुआ है। सिर्फ 43 चौराहों पर ही मीटर लगाए गए हैं। 25 चौराहों पर अब भी कटिया से ही ट्रैफिक सिग्नल चल रहे हैं। हर महीने इनका इलेक्ट्रिसिटी बिल नगर निगम को देना है।

इन चौराहों पर कटिया

-शारदा नगर क्रॉसिंग, कर्नलगंज तिराहा, भैरवघाट चौराहा

-रानीघाट चौराहा, जेके फ‌र्स्ट चौराहा, हरजेंद्र नगर चौराहा

-श्याम नगर चौराहा, यशोदा नगर चौराहा, नौबस्ता चौराहा

-यादव मार्केट बर्रा बाईपास, एलएमएल चौराहा, गैस प्लांट तिराहा

-स्टील प्लांट तिराहा, कोपरगंज तिराहा, आईटीआई तिराहा

-मरियमपुर चौराहा, दीप टॉकिज तिराहा, साकेत नगर तिराहा

-सचान गेस्ट हाउस चौराहा, डबल पुलिया तिराहा, शास्त्री चौक चौराहा

-सद्भावना चौकी चौराहा, चेतना चौराहा, किदवई नगर साइड-1 चौराहा

-----------------

Posted By: Inextlive