- एनएचएआई ने कानपुर रीजन के लिए जारी किए नए हेल्पलाइन नंबर्स

- जरूरत पड़ने पर डायरेक्ट रिलेटेड टोल प्लाजा से भेजी जाएगी हेल्प

KANPUR : एनएचएआई आपके हाईवे के सफर को और भी ज्यादा सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने जा रहा है। इसके लिए एनएचएआई ने कानपुर रीजन के सभी टोल प्लाजा के लिए नए हेल्पलाइन नंबर्स जारी कर दिए हैं। जिनपर आप सफर के दौरान डायरेक्ट हेल्प मांग सकते हैं।

आपको बता दें कि अभी तक हाईवे के सफर में अगर आपको को काई प्रॉब्लम फेस करनी पड़ती थी तो एनएचएआई के एक मात्र हेल्पलाइन नंबर 1033 पर कॉल करने का ऑप्शन था। इस नंबर के न लगने पर हेल्प मांगने वाले के सामने सिर्फ इंतजार करने का ऑप्शन ही था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

मिलेगी हर पॉसिबिल हेल्प

एनएचएआई ऑफिसर के अनुसार हाइवे पर फंसने वाले वाहन सवार को डिपार्टमेंट की ओर से हर पॉसिबिल हेल्प मुहैया कराई जाएगी। अक्सर हाइवे पर लोगों को क्रेन, एंबुलेंस और पुलिस की जरूरत पड़ती है। ये तीनों सुविधाएं हेल्पलाइन नंबर्स पर उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए सभी टोल प्लाजा पर रेस्क्यू टीम, क्रेन और एंबुलेंस के साथ तैनात रहेंगी। हेल्प मांगे जाने पर तत्काल प्रभाव से उन्हें जरूरतमंद के पास भेज दिया जाएगा।

तैनात की जाएंगी पेट्राेलिंग पार्टी

उन्होंने बताया कि यूं तो हाइवे पर पेट्रोलिंग पार्टियां पहले ही तैनात की जा चुकी हैं। लेकिन, कानपुर रीजन के सभी टोल प्लाजा के लिए अलग से पेट्रोलिंग पार्टियां तैनात की जाएंगी। ये पेट्रोलिंग पार्टियां हाइवे पर दिन में 3 बार पेट्रोलिंग करेंगी और हाइवे पर ज्यादा एक्सीडेंट वाले स्पॉट को आइडेंटिफाई कर अपनी रिपोर्ट भी तैयार करेंगी। वहीं, नौबस्ता और रामादेवी फ्लाईओवर पर अराजकता की कम्प्लेन मिलने के बाद वहां के लिए अलग से पेट्रोलिंग पार्टियां तैनात किए जाने की जानकारी दी।

इन नंबर्स पर मांगे हेल्प

हेल्प लाइन नंबर्स- 1033 (24 घंटे)

0512-2630214 और 2630154 (वर्किंग डेज में )

टोल प्लाजा के हेल्पलाइन नंबर्स

-दिल्ली हाइवे बाराजोड़-9793440044

-दिल्ली हाइवे अनंतराम-8191999912

-इलाहाबाद हाइवे बदौरी-790504919

-इलाहाबाद हाइवे कटोघन-9839707937

- उरई जालौनी हाइवे, उकासा- 9628499555

- कबरई हमीरपुर हाइवे आलियापुर- 9919447706

- कबरई हाईवे खन्ना- 9919447708

वर्जन-

हाइवे पर किसी भी तरह की प्रॉब्लम फेस करने पर हेल्पलाइन पर कॉल करके हेल्प ली जा सकती है। टोल पर हेल्प के लिए टीमें तैनात की गई हैं। एनएचएआई ने फिलहाल एक मॉनीटरिंग कमेटी भी बना दी है। सभी टोल प्लाजा के लिए अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।

- पुरुषोत्तम लाल चौधरी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई

Posted By: Inextlive