ऐसे हुआ करीना का नामकरण
Updated Date: Fri, 21 Sep 2012 01:56 PM (IST)According to Kareena Kapoor her name was derived from the book Anna Karenina.
करीना का नाम भी उन्हीं की तरह एकदम जुदा है. जब करीना इंडस्ट्री में आई थी तब ही इस बात की चर्चा थी की उनका नाम उनकी पर्सनालिटी को बहुत सूट करता है. लेकिन सवाल यह उठता है कि करीना का नाम आखिर करीना पड़ा कैसे. बॉलीवुड खबर्चियों की माने तो करीना को यह नाम उनकी मां बबीता ने दिया है. बताया जाता है बबीता जब प्रेगनेंट थी तब वह एक किताब पढ़ रही थी. किताब का नाम था अन्ना करेनिना. इस किताब से बबीता इतनी प्रभावित हुई की उन्होंने तय कर लिया कि उन्हें लड़की हुई तो वह उसका नाम करीना ही रखेंगी. हुआ भी कुछ ऐसा ही बबीता के दूसरी बार भी बेटी ही हुई जिसका नाम उन्होंने करीना रखा और वहीं करीना इंडस्ट्री टॉप मोस्ट एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं.