भारतीय श्रद्धालुओं के लिए पाकिस्‍तान स्थित करतारपुर साहिब के दर्शन 9 नंवबर से शुरु हो रहे हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं के लिए उन तमाम चीजों की लिस्‍ट जारी की गई है जिन्‍हें वो अपने साथ नहीं ले जा सकते हैं।

नई दिल्ली (पीटीआई)भारत और पाकिस्तान ने आज वो ऐतिहासिक समझौते पर साइन कर दिए हैं, जिसके तहत भारतीय श्रद्धालु करतारपुर कॉरिडोर से होकर पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन कर सकेंगे।

कैसे कर सकेंगे दर्शन
विदेश मंत्रालय के मुताबिक जो लोग करतारपुर साहिब के दर्शन करना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले इसकी वेबसाइट prakashpurb550.mha.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन कप्लीट हो जाने पर यूजर के मोबाइल पर एक मैसेज मिलेगा, जिसमें उसकी विजिट से जुडी फाइनल जानकारी मौजूद होगी।

करतारपुर कॉरिडोर में जाने से पहले जान लीजिए कि आप अपने साथ क्या नहीं ले जा सकते
करतारपुर कॉरिडोर दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए विदेश मंत्रालय ने इसकी वेबसाइट पर एक नकारात्मक सूची जारी की है। जिसके मुताबिक लोग यहां पर कई तरह की चीजों को अपने साथ नहीं ले जा सकेंगे। श्रद्धालु अपने साथ वाईफाई और ब्रॉडबैंड डिवाइस, झंडे, बैनर भारत या पाकिस्तान की क्षेत्रीय अखंडता को चुनौती देने वाली कोई सामग्री अपने साथ नहीं ले जा सकते। नशीले पदार्थ, हथियार, गोला बारूद और शराब स्वाभाविक रूप से इस निगेटिव लिस्ट में शामिल हैं, यानि कोई भी व्यक्ति इन चीजों को करतारपुर कॉरिडोर में ले जाने की कोशिश न करे। कॉमर्शियल उपयोग की कोई भी चीज, सैटेलाइट फोन, सोने और चांदी से बनी वस्तुएं (आभूषणों के छोड़कर) विशेष तरह के ट्रांसमीटर, दुर्लभ प्रजाति के पौधे या जानवर, अश्लील सामग्री, सैटेलाइट फोन, सरकारी तौर पर बैन किया गया साहित्य, बेशकीमती एंटीक आर्टवर्क आदि चीजों को करतारपुर कॉरिडोर दर्शन के दौरान ले जाने की पूरी तरह मनाही है। इस यात्रा में चाकू, ब्लेड आदि ले जाने पर भी रोक है, लेकिन सिक्ख श्रद्धालुओं को कृपाण ले जाने की छूट दी गई है।

कितना पैसा और सामान ले जाने की है छूट
करतारपुर साहिब कॉरिडोर में जाने वाले लोग अपने भारतीय मुद्रा में सिर्फ 11 हजार रुपए अपने साथ ले जा सकेंगे। इसके अलावा अपने साथ सिर्फ 7 किलोग्राम वजन तक का सामान (पीने के पानी शामिल) ले जाने की छूट है। यहां 13 साल से छोटे बच्चे और 75 साल या उससे अधिक उम्र के बुजुर्ग सिर्फ ग्रुप में ही यात्रा कर सकेंगे। ये लोग करतारपुर कॉरिडोर में अकेले नहीं जा सकेंगे।

Posted By: Chandramohan Mishra