कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान चंदन उर्फ अभिषेक गुप्ता की गोली मारकर हत्या करने का मुख्य आरोपी सलीम को बुधवार रात जेल भेज दिया गया है। बवाल के सात दिन बाद बाजार खुले और बच्चों ने भी स्कूलों का रुख किया। उपद्रव व आगजनी के मामले में अब तक 11 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं और 41 को जेल भेजा जा चुका है।


एसआईटी ने जुटाए सुबूत कासगंज कोतवाली में दर्ज मुकदमों की जांच के लिये गठित एसआईटी ने तमाम उपद्रव प्रभावित जगहों का दौरा कर सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुबूत जुटाए। आईजी डॉ। संजीव गुप्ता ने बताया कि तिरंगा यात्रा के बाद बवाल, आगजनी और चंदन की हत्या के बाद से गुरुवार तक 11 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस 41 आरोपियों को जेल भेज चुकी है, जेल भेजे गए आरोपियों में चिन्हित किये गए 17 आरोपी भी शामिल हैं। इसके अलावा शांति भंग में 81 अन्य को भी जेल भेजा गया है।सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जाने हालात
चंदन के मुख्य हत्यारोपी सलीम को बुधवार शाम कोर्ट में पेश करने के बाद रात को जेल भेज दिया गया। उसके दोनों भाई वसीम व नसीम, बड्डू नगर निवासी आसिफ कुरैशी उर्फ हिटलर की तलाश में दबिश दी जा रही हैं। हिटलर ही तिरंगा यात्रा के दौरान बड्डू नगर में बवाल करने में सबसे आगे था। उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी आरपी सिंह से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हालात की जानकारी ली। साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी स्थिति की समीक्षा की।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari