विदेशों में पानी में डिलीवरी का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। यहां पर अब महिलाए इसे काफी सेफ मान रही हैं लेकिन अब कुछ महिलाएं समुद्र के अंदर अपने बच्‍चे को जन्‍म देने के लिए आगे आ रही हैं। इस बात का खुलासा हाल ही में मॉडल केटी पाइपर के चैनल के जरिए हुआ है। डाक्‍टर्स की चेतावनी के बाद भी इसके लिए हवाई द्वीप का एक जोड़ा पूरी तैयारी भी कर रहा है।

घंटो पानी में तैरती
जी हां मशहूर मॉडल केटी पाइपर ने हाल ही में चैनल 4's में उन महिलाओं से मिली जो समुद्र में बच्चे को जन्म के लिए आगे आ रही हैं। वह इसकी गंभीरता से तैयारी भी कर रही हैं। इस साहसिक काम को करने के लिए डॉरीना रसिन आगे आई हैं। जिसमें हवाई द्वीप की रहने वाली डॉरीना रसिन और उनके साथी माइका सुनेगल ने अपने बच्चे को कुछ खास नए अंदाज में इस दुनिया में लाने का फैसला किया है। हालांकि उनके इस फैसले को डॉक्टर्स ने काफी वार्न भी किया, लेकिन वह अपने फैसले पर अडिग है। उनका सपना है कि उनके बच्चे का जन्म डॉल्िफन मछली के समीप हो और डॉल्फिन ही उसकी मिडवाइफ बने। इस दौरान डॉरीना एक सामान्य लाइफ को इंज्वॉय कर रही हैं। सबसे खास बात यह है कि जब प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाएं आराम करती हैं उस समय वह घंटो पानी में तैरती हैं। इस दौरान उनका सामना समुद्र में खतरनाक मछली डॉल्फिन से भी होता। वह उसकी मदद लेती यानी की उसी तरह से काफी तेजी से पानी में तैरती है।
पानी में दर्द कम
लगातार 38 महीने तक यह काम करना किसी प्रेंग्नेंट लेडी के लिए आसान नहीं है। ऐसे में 38 सप्ताह बाद डॉरीना ने समुद्र में अपने बच्चे को जन्म देंगी। सबसे खास बात तो यह है कि इस अजूब डिलीवरी से पहले होने वाली पेन का भी उन्हें खास अहसास नहीं है। डॉरीना को पेन भी कुछ कम फील हो रहा है। हालांकि वहीं वहां के डॉक्टर्स का कहना है यह सच है कि पानी में डिलीवरी के दौरान दर्द कम होता है लेकिन अभी भी यह काफी रिस्की है। वहीं इस दौरान डॉरीना का कहना है उन्होंने इस साहसिक काम को करीब 5 साल पहले सोचा था। जिसे उन्होंने अब साकार भी करने जा रही हैं। उन्हें यह भी उम्मीद है कि उनका बच्चा सबसे पहले डॉल्फिन ही बोलेगा और उसे लोग भी डॉल्िफन नाम से बुलाएंगे।।

Courtesy by Mail Online

Hindi News from Bizarre News Desk

Posted By: Shweta Mishra