केन्‍या में रहने वाले एक वकील ने अमेरिकी प्रेसीडेंट बराक ओबामा की 16 साल की बेटी से शादी के लिए प्रस्‍ताव भेजा है. हालांकि यह प्रस्‍ताव काफी अजीबोगरीब है खबर के मुताबिक यह केन्‍याई वकील ओबामा की बेटी मालिया से शादी के लिए 50 गाय 70 भेड़ और 30 बकरियों का ऑफर दिया है.

2008 में हुआ था प्यार
ओबामा की बड़ी बेटी के प्यार में डूबे वकील फेलिक्स किपरानो ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, '2008 में मुझे पहली बार उनमें इंटरेस्ट पैदा हुआ. हालांकि उस दौरान ओबामा पहली बार प्रेसीडेंट पद के लिए चुनाव लड़ रहे थे और उस समय मालिया की उम्र सिर्फ 10 साल ही थी. किपरानो ने यह भी बताया कि, उसने अभी तक किसी को डेट नहीं किया है और मालिया के प्रति पूरा लॉयल रहने का वादा करता हूं. वैसे इस टॉपिक पर कैपरीनो अपने परिवारवालों से भी बात कर चुके हैं और वे दुल्हन की प्राइस को बढ़ाने में उनका सहयोग करने के इच्छुक हैं.
संपत्ति पर नहीं हैं नजर
फेलिक्स किपरोनो ने बताया कि, वह अमेरिकी प्रेसीडेंट को एक लेटर लिखकर गुजारिश करेंगे कि केन्या के दौरे पर वो अपने साथ मालिया को जरूर लेकर आए. वैसे कैपरीनो का पूरी उम्मीद है कि उच्चायोग ओबामा तक लेटर पहुंचा देगा. किपरोनो ने हालांकि इस बात को खारिज कर दिया कि उसकी निगाह ओबामा की संपत्ति पर है. उसने कहा, लोगों को लग रहा होगा कि मेरी निगाह परिवार की संपत्ति पर है, लेकिन ऐसा नहीं है. मेरा प्यार सच्चा है. वैसे किपरोनो के अनुसार, वह मालिया ओबामा के साथ एक जोड़े के रूप में सिंपल लाइफ जीना चाहता है. उसने कहा, 'मैं मालिया को गाय का दूध निकालना और उगाली पकाना सिखाऊंगा. इसके साथ ही मुरसिक तैयार करना भी, जैसा दूसरी कालेनजिन महिलाएं करती हैं.'

केन्या में रहते हैं ओबामा के रिश्तेदार

केन्याई वकील का इरादा अपने प्रस्ताव को ओबामा के सामने रखने का है. उसे उम्मीद है कि जब ओबामा जुलाई में केन्या के अपने पहले आधिकारिक दौरे पर आएंगे, तो अपनी बेटी मालिया को भी साथ लाएंगे. गौरतलब है कि ओबामा के पिता केन्याई थे. वहीं ओबामा की 90 वर्षीय केन्याई दादी पश्चिमी केन्या के कोगेला में अब भी रहती हैं. इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति के कई और रिश्तेदार यहां रहते हैं.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari