केरल में बारिश और बाढ़ की वजह से हालात बिगड़े है। राज्य में अब तक बाढ़ से 60 मौतों की पुष्टि हो चुकी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायनाड में बाढ़ की स्थितिओं का जायजा लेने पहुंचेंगे। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

कानपुर।  केरल में इन दिनों बारिश और बाढ़ की वजह से जनजीवन बेहाल है। यहां अब तक बड़ी संख्या में लोगों की जान जा चुकी है। कई जिले ऐसे हैं जहां हालात ज्यादा गंभीर हैं।शासन से लेकर प्रशासन तक राज्य के हालातों को संभालने की कोशिश में जुटा है।केरल के सीएम पिनराई विजयन का कहना है कि राज्य में अब तक बाढ़ से 60 मौतों की पुष्टि हो चुकी है।

Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan: 60 deaths have been confirmed till today in the state. #KeralaFloods pic.twitter.com/mDqgmp7UAB

— ANI (@ANI) August 11, 2019


वायनाड से सांसद राहुल गांधी केरल जाएंगे

कांगे्रस नेता व वायनाड से सांसद राहुल गांधी भी केरल पहुंच रहे हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, अगले कुछ दिनों तक मैं अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड (# केरल) में रहूंगा जो बाढ़ से तबाह हो गया है। मैं वायनाड में राहत शिविरों का दौरा करूंगा और जिला और राज्य के अधिकारियों से राहत कार्यों की समीक्षा करूंगा।

Rahul Gandhi tweets, "For the next few days I will be based in my Lok Sabha constituency, Wayanad (#Kerala) that has been ravaged by floods. I will be visiting relief camps across Wayanad and reviewing relief measures with District & State officials." pic.twitter.com/jwDc7bgo2l

— ANI (@ANI) August 11, 2019अमित शाह कर्नाटक दाैरे पर, बाढ़ प्रभावित बेलगावी का करेंगे हवाई सर्वेक्षण
वायनाड व मलप्पुरम में हालात ज्यादा बिगड़े

बारिश व बाढ़ से वायनाड व मलप्पुरम समेत कई इलाकों में हालात ज्यादा बिगड़े हैं। हवाई सेवाएं भी प्रभावित हैं। हालांकि आज से कोची इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट सर्विसेज शुरू हो गई हैं। तीन दिनों में केरल में दो बड़े भूस्खलन हुए हैं। 64,000 से अधिक लोग राहत शिविर भेजे गए हैं। बता दें कि दक्षिणी रेलवे ने दो मार्गों पर यातायात भी बंद किया गया था।
माैसम : मूसलाधार बारिश से भीगेगा गुजरात, जानें केरल समेत अन्य राज्यों का हाल

 

 

Posted By: Shweta Mishra