एक्टर व काॅमेडियन किकु शारदा ने अपनी व इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम की रिलीज को दुखद बताया। दरअसल फिल्म की रिलीज के कुछ दिनों बाद ही पीएम मोदी ने देश भर के थियेटर्स बंद करने के आदेश दे दिए थे और फिर लाॅकडाउन घोषित कर दिया।

मुंबई (आईएएनएस)। एक्टर और काॅमेडियन किकु शारदा इरफान के लिए बुरा महसूस कर रहे हैं। दरअसल उन्हें इस बात का बुरा लग रहा है कि इसफान खान इतने दिनो बाद बाॅलीवुड में कमबैक किया और उनकी फिल्म अंग्रेजी मीडियम रिलीज होते ही थियेटर्स बंद हो गए थे। बता दें कि किकु ने भी इसमें अभिनय किया था। मुश्किल से ये फिल्म बाॅक्स ऑफिस पर 4 दिन ही चली होगी। उसके बाद कोरोना महामारी की वजह से सरकार ने थियेटर्स को बंद करने के आदेश दे दिए थे।

किकु ने फिल्म के बंद होने पर जताया दुख, कही ये बात

हालांकि बाद में ये फिल्म डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज की गई। किकु ने कहा, 'ये पागलपन है और दुखद भी। मुझे लगता है कि अंग्रेजी मीडियम को या तो थोड़ा और पहले रिलीज होना चाहिए था या फिर थोड़ा और बाद में। कम से कम उसकी रिलीज प्राॅपर वे में होती। रिलीज होने के एक दिन बाद ही उसे बंद करना पड़ा। ये बहुत अच्छी फिल्म है। वैसे भी इरफान खान ने एक लंबे समय से कोई फिल्म नहीं की थी। इस फिल्म एक संदेश देती है और लोगों के पास इरफान को लंबे समय के बाद पर्दे पर देखने का मौका था।'

दर्शकों से फिल्म को मिल रहा अच्छा रिस्पाॅन्स

इस फिल्म में इरफान खान, किकु के अलावा राधिका मदान ने भी बेहतरीन अभिनय किया है। फिल्म में दीपक डोब्रियाल, रणवीर शौरी और करीना कपूर खान भी अहम भूमिकाओं में हैं। जिन लोगों ने ये फिल्म देख ली है उनसे अच्छा रिस्पाॅन्स मिल रहा है। लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स के जरिए मुझसे कनेक्शन किया और मूवी की तारीफ की। इसकी कास्ट को लेकर भी अच्छा रिस्पाॅन्स है। फिल्म में सबसे ज्यादा इरफान खान और दीपक डोब्रियाल की केमिस्ट्री को सराहा गया।

Posted By: Vandana Sharma