लंबे समय के बाद उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच रिश्ते ठीक होते नजर आ रहे हैं। अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन से बातचीत करने का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है। दोनों की मुलाकात इसी साल मई में होने वाली है। बता दें कि अभी दोस्ती के लिए हाथ बढ़ाने वाले ये दोनों नेता पिछले दिनों में कई बार एक दूसरे के लिए गंदे शब्दों का प्रयोग कर चुके हैं। आइये दोनों की पिछली बातों पर एक नजर डालें।


ट्रंप और किम का विवाद दोनों नताओं के बीच गंदे शब्दों का इस्तेमाल पहली बार तब देखा गया जब किम ने साल 2017 में 19 सितंबर को ट्रंप पर व्यक्तिगत जुबानी हमला करते हुए कहा था कि वे 'डोटार्ड' हैं। इस शब्द का मतलब लोग दुनियाभर के डिक्शनरी में खोजने लगे। बाद में पता चला कि इसका मतलब 'मानसिक और शारीरिक तौर पर कमजोर बूढ़ा' होता है। इसके बाद ट्रंप ने इस अपमान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक ट्वीट में लिखा कि 'किम जोंग उन मुझे बूढ़ा कह कर मेरा अपमान क्यों कर रहे हैं, जबकि मैंने कभी उन्हें नाटा और मोटा आदमी नहीं कहा। मैंने उनसे दोस्ती करने की बहुत कोशिश की, शायद भविष्य में कभी ऐसा हो सकेगा।'

Posted By: Mukul Kumar