सिंहस्‍थ में शामिल होने के लिए इंदौर एयरपोर्ट से मल्‍हारगंज स्‍थित एक रेस्‍टोरेंट में मीडिया से मिलीं जानी-मानी किन्‍नर लक्ष्‍मी नारायण्‍ा त्रिपाठी ने विस्‍तार के साथ चर्चा की। उन्‍होंने बताया कि उन्‍हें किन्‍नर अखाड़े की किसी से भी मान्‍यता की जरूरत नहीं है। शास्‍त्रों के हवाले से लक्ष्‍मी ने बताया कि गंधर्व किन्‍नर साधु संत और महात्‍मा इस क्रम में आते हैं। ऐसे में किन्‍नरों का स्‍थान सर्वोपरी है।

ऐसा बताया लक्ष्मी ने
इसके बाद लक्ष्मी ने बताया कि वे 'मैं किन्नर मैं लक्ष्मी' किताब को लिखने के बाद किन्नर समाज के उत्थान के लिए सत्य घटना पर आधारित फिल्म 'उपेक्षा' का निर्माण्ा कर रही हैं। फिल्म में मुख्य किरदार एक्ट्रेस राखी सावंत निभाएंगी। उन्होंने ये भी बताया कि यह फिल्म इंदौर के पास स्थित एक गांव की सत्य घटना पर आधारित है।
इंग्लिश में रिलीज होने वाली है फिल्म
उन्होंने बताया कि वह जल्द ही इंग्लिश में अपनी किताब को प्रकाशित करने वाली हैं। इसका नाम 'द रेड लिपिस्टिक मिल मॉय लाइफ' है। इस बारे में बताते हुए लक्ष्मी ने बताया कि किन्नर समाज को कानूनी हक मिल चुका है। ऐसे में धर्म में भी किन्नर समाज का हक स्थापित करने की उनकी लड़ाई जारी रहेगी।

inextlive from Bollywood News Desk


Posted By: Ruchi D Sharma