आज मुंबई में करीब 35000 क‍िसान अपने हक के ल‍िए सड़कों पर हैं। ऑल इंडिया किसान सभा के बैनर तले हजारों की संख्‍या में क‍िसान यहां कल से ही जुटे हैं। ये क‍िसान दोपहर में महाराष्ट्र विधानसभा का घेराव करेंगे। क‍िसानों का यह आंदोलन महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ अपनी कुछ खास मांगों के ल‍िए है। आइए जानें क्‍या होगा आज दोहपर में इस आंदोलन का सीन और क‍िसानों के इस अंदोलन के पीछे की आख‍िर क्‍या वजह है...


अब वे बिना मांगों को पूरी कराए पीछे नहीं हंटेगेमहाराष्ट्र में आज किसानों का आंदोलन है। यहां करीब 35000 हजार किसान नासिक से रविवार की रात को ही मुंबई पहुंच गए। ये किसान अखिल भारतीय किसान सभा की अगुवाई में विरोध मार्च कर रहे है। किसानों के साथ इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग भी शामिल हैं। ये सभी आज दोपहर में विधान सभा का घेराव करेंगे। किसानों का आंदोलन महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ है। इनका कहना है कि सरकार उनकी मांगों को पूरा करने के बजाय लंबे समय से सिर्फ आश्वासन दे रही है। ऐसे में अब वे बिना मांगों को पूरा कराए पीछे नहीं हटेंगे। सरकार किसानों के साथ बातचीत करने को तैयार
हालांकि मुंबई में फडणवीस सरकार किसानों के साथ बातचीत करने को तैयार है। उनकी मांगों को मानने का आश्वासन दिया है लेकिन अब किसानों का ये आंदोलन राजनैतिक रंग ले चुका है। किसानों को आंदोलन में कई बड़ी राजनैतिक पार्टियों का भी समर्थन प्राप्त हो रहा है। किसानों ने सिर पर लाल टोपी पहन रखी है। खास बात तो यह है कि विपक्षी दलों के साथ बीजेपी नीत गठबंधन के घटक शिवसेना भी इसमें समर्थन दे रही है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने भी कल किसानों से बातचीत की थी। वहीं और भी कई दल किसानों के साथ उतरे हैं।

फ्रांस के राष्ट्रपति आज वाराणसी में करेंगे नौका विहार, PM मोदी संग इन कार्यक्रमों में भी करेंगे शिरकत

Posted By: Shweta Mishra