आगामी आठ अप्रेल से इंडियन प्रीमियर लीग का आठवां सीजन शुरु होने वाला है. डिफैंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन के लिए अपनी टीम में दो चोटिल खिलाड़ि‍यों की जगह जोहान बोथा और अजहर महमूद को शामिल किया है.


केकेआर में जोहान बोथा शामिलकोलकाता नाइट राइडर्स ने आठ अप्रेल से शुरु होने वाले आईपीएल सीजन 8 के लिए अपनी टीम में न्यूजीलैंड के जोहान बोथा को शामिल कर लिया है. बोथा को टीम के चोटिल खिलाड़ियों जेम्स नीशाम और क्रिस लेन की जगह टीम में शामिल किया गया है. केकेआर के सीईओ वैंकी मैसूर ने कहा कि बोथा को चोटिल खिलाड़ियों की कमी पूरी करने के लिए लाया गया है और टीम मैनेजमेंट को पूरी उम्मीद है कि जोहान अपने प्रदर्शन से टीम को फायदा पहुंचाएंगे. इससे पहले बोथा तीन सीजन तक राजस्थान रॉयल्स के साथ खेल चुके हैं. इसके बाद 2013 में वह दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेले थे. इस सीजन के लिए 50 लाख रुपये में खरीदे गए न्यूजीलैंड के जेम्स नीशाम अपनी चोट की वजह से वर्ल्डकप टीम में भी जगह नहीं बना पाए थे. डोमेस्टिक मैच में घायल हुए लिन
केकेआर टीम से चोट के चलते बाहर होने वाले दूसरे खिलाड़ी क्रिस लिन हैं जो आस्ट्रेलिया में घरेलू मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट लगा बैठे हैं. इस चोट के चलते क्रिस लिन आगामी 10 महीनों के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं. केकेआर ने इस गैप को भरने के लिए ब्रिटिश प्लेयर अजहर महमूद को मौका दिया है. भारतीय पिचों पर खेलने का एक्सपिरियंस रखने वाले महमूद वर्ष 2012 और 2013 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेल चुके हैं. महमूद राइट आर्म मीडियम पेस बॉलर-ऑलराउंडर हैं. इन दोनों सीजंस में महमूद ने 22 मैचों में 29 विकेट लेने के साथ 382 रन बनाए थे.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra