भारत में बौद्ध धर्म का इतिहास काफी प्राचीन है । आज विश्‍व में करीब अड़तिस करोड़ लोग बौद्ध मतावलंबी हैं और उसे चौथे सबसे बड़े धर्म के रूप में मान्‍यता प्राप्‍त है। आज हम आपको बता रहे हैं भारत के ऐसे सात प्राचीन बौद्ध मंदिरों के बारे में जो अपनी शिल्‍प से पूरे विश्‍व के पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।

महाबोधि मंदिर
बिहार के गया में स्थित महाबोधि मंदिर के साथ एक कथा जुड़ी है जिसके अनुसार यहीं पर वो वृक्ष है जिसके नीचे गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था। इस वृक्ष को बोधि वृक्ष कहा जाता है। विभिन्न संस्कृतियों को दिखाता ये मंदिर अपने स्थापत्य के लिए फेमस है।

महापरिनिर्वाण मंदिर
कुशी नगर में स्थित महापरिनिर्वाण मंदिर की विशेषता है इसमें मौजूद बुद्ध की लेटी हुई मूर्ति जो विश्व में और कहीं नहीं हे। इस मूर्ति को एक चुनरी उड़ाई गयी है और केवल इसका चेहरा दर्शनार्थ खुला रहता है।

रामाभर स्तूप
बेहद आकर्षक और वास्तुशिल्प का अदभुद नमूना है कुशी नगर में ही महापरिनिर्वाण मंदिर से महज 1.5 किलोमीटर दूर स्थित रामाभर स्तूप। कहते हैं यहां बुद्ध का अंतिम संस्कार किया गया था। इसकी ऊंचाई करीब 49 मीटर है।

नामद्रोलिंग न्यिंगमापा मोनेस्ट्री
कर्नाटक में बाइलाकुप्पे में बना नामद्रोलिंग न्यिंगमापा मोनेस्ट्री नामक स्थान है। इसके प्रार्थना भवन में सोने की दो मूर्तियां स्थापित हैं और इसकी बनावट भी काफी आकर्षक है।

धमेख स्तूप
सारनाथ का धमेख स्तूप पूरे विश्व में प्रसिद्ध बेहद खूबसूरत बौद्ध धर्मस्थल है।

द वाट थाई मंदिर
राजा भूमिबोल द्वारा बनवाया गया द वाट थाई मंदिर विश्व के सबसे सुंदर बौद्ध मंदिरों में शुमार किया जाता है।

बुद्ध मंदिर लद्दाख
लद्दाख के इस खूबसूरत बुद्ध मंदिर और मठ की खासियत है इसके आस पास निर्मित सुंदर बागीचा।

Spark-Bites News inextlive from Spark-Bites Desk

Posted By: Molly Seth