चलिए बताइये आप अपने हेयर कंडीशनर से क्‍या करते हैं। अरे नहीं नहीं हमें पता है कि आप अपने बालों को कंडीशन करते हैं पर और क्‍या करते हैं। नहीं पता कोई बात नहीं हम बताते हैं कि आप अपने हेयर कंडीशन से कितने कमाल के बिलकुल डिफरेंट काम कर सकते हैं।

चूं चूं करता दरवाजा बिलकुल चुपचाप हो जायेंगा अगर आप उसके जोड़ में अच्छी तरह कंडीशनर लगा देंगे।

हां भई कंडीशनर को बतौर शेविंग क्रीम इस्तेमाल करें और देखें कमाल।

 

आप कंडीशनर का इस्तेमाल क्यूटिकल क्लीनर के तौर पर भी कर सकती हैं।

चलिए आपके बाल चमक गए और खाल भी तो अब पानी में कंडीशनर को मिला कर अपने गार्डन के पौघों पर छिड़कें और उन्हें भी चमका दें।

ओहो आपका पुराना फेवरेट लेदर बैग अपनी चमक खो रहा है। अरे तो परेशान क्यों हैं कंडीशनर हैं ना बस कॉटन पर थोड़ा सा कंडीशनर लगायें और अपना लेदर बैग् भी चमकायें।

अपने साफ्ट लिलन और वुलेंस को साबुन से धोने के बाद एक बार कंडीशनर मिले पानी से धो लीजिए। कपड़े मुलायम और चमकदार हो जायेंगे।

आपका हेयर कंडीशन बालों को ही नहीं आपके पर्स, जींस और जैकेट की अटकी जिप को भी स्मूथ कर सकता है। कॉटन में थोड़ा सा कंडीशनर लगायें और जिप पर अच्छी तरह से लगा कर दो चार बार बंद करें और खोलें बस जिप ठीक हो जायेगी।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Molly Seth