भारतीय सिनेमा आज पूरी दुनिया में अपनी बड़ी पहचान बना चुका है। यहां बनने वाले फिल्‍में देश नहीं विदेश तक लोकप्रिय हो रही हैं। ऐसे आज का दिन भारतीय सिनेमा के लिए बेहद खास है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्‍यों तो जान लें कि 3 मई 1913 को ही भारत की पहली फीचर फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्‍म का नाम 'राजा हरिश्‍चंद्र'था। ऐसे में आइए जानें देश की पहली फीचर फिल्‍म के बारे में ये 5 बातें। यहां पूरी फिल्‍म भी देखें...


राजा हरिश्चंद्र पर: इस फिल्म का निर्माण दादा साहब फाल्के ने किया था। इस पूरी फीचर फिल्म की कहानी सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र के इर्द-गिर्द घूमती है।  40 मिनट की फिल्म: पहली फीचर फिल्म करीब 40 मिनट की है। इसकी भाषा मराठी है। इस फिल्म का बजट उस समय करीब 20000 रुपये था। ये कलाकार रहे: इस फिल्म में दत्तात्र्य दामोदर डाबके, अन्ना सलुंके, दत्तात्रेय क्षीरसागर, दत्तात्रेय तेलंग, गणपत जी शिंदे जैसे और कई कलाकार रहे।बॉलीवुड में नहीं मिला काम तो सरकारी नौकरी ढूंढने निकले अभिषेक बच्चन

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Shweta Mishra