रिलायंस जिओ का 'धन धना धन ऑफरÓ खत्म होने के कगार पर है। इस बीच रिलायंस जिओ ने ग्राहकों के लिए नए प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान पेश कर दिए हैं। कंपनी ने नए प्लान जियो धन धना धन ऑफर के नाम से ही पेश किए हैं। हालांकि इस बार कई रिचार्ज पैक बदल दिए गए हैं।


लगातार किफायती प्लानदरअसल, कंपनी ने पहले भी कहा था कि वह अन्य टेलिकॉम कंपनियों की तुलना में लगातार किफायती प्लान उतारती रहेगी। दूसरी तरफ, रिलायंस जिओ के इन प्लान का पूरा फायदा उठाने के लिए आपके पास जियो प्राइम मेंबरशिप होना जरूरी है। बता दें कि रिलायंस जिओ के पास 19 रुपये से लेकर 9,999 रुपये तक के प्लान हैं जिनमें से कंपनी ने 309 रुपये से लेकर 9,999 रुपये तक के पोस्टपेड और प्री-पेड प्लान को अपडेट किया है।क्या हैं नए प्लान?


रिलायंस जिओ की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस प्लान के तहत प्रीपेड कस्टमर्स को 399 रुपये में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 84 जीबी डाटा मिलेगा। यानी हर दिन कस्टमर्स 1 जीबी डाटा यूज कर सकते हैं। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग, रोमिंग फ्री और फ्री मैसेज की सुविधा मिलेगी। इससे पहले अप्रैल में लॉन्च हुए धन धना धन ऑफर के तहत प्राइम मेंबरशिप वाले कस्टमर्स को सिर्फ 309 रुपये में 84 दिनों के लिए ये सारी सुविधाएं मिल रही थीं। इस लिहाज से नया पैक 90 रुपये महंगा है।नहीं बंद हुआ 309 रुपये का प्लान

कंपनी ने 309 रुपये का धन धना धन ऑफर अभी बंद नहीं किया है। इस ऑफर में डाटा वैलिडिटी को और बढ़ा दिया गया है। इस ऑफर के तहत कस्टमर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग समेत हर दिन 1 जीबी फ्री डाटा और फ्री मैसेज की सुविधाएं 56 दिनों के लिए मिलेंगी। पहले ये सुविधाएं सिर्फ 28 दिनों के लिए मिल रही थी। इसके अलावा कंपनी ने अपने लगभग सभी प्लान को अपडेट किया है।आधार - UAN है तो ऑनलाइन कभी भी ऐसे निकालें PF

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra