जब भी हिंदी सिनेमा की दमदार खलनायिका की बात होती है तो आज भी अभिनेत्री ललिता पवार का नाम लिया जाता है। उन्‍हें 30 के दशक में नायिका और 80 के दशक में रामायण में मंथरा के रोल से भी प्रसिद्धि मिली थी। 18 अप्रैल 1916 को जन्‍मीं ललिता को बॉलीवुड की पहली बिकिनी गर्ल के रूप में भी जाना जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि ललिता को सिर्फ एक थप्‍पड़ से नायिका से खलनायिका बना दिया था। ऐसे में आइए जानें आज इस विशेष दिन पर ललिता के जीवन के यादगार पल...


अंबा लक्ष्मण राव शागुनहिन्दी सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री ने लंबे समय तक अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता है। इनका जन्म महाराष्ट्र में हुआ था। इनका असली नाम अंबा लक्ष्मण राव शागुन था। उन्होंने अपने करियर में नायिका से लेकर खलनायिका तक का सफर तय किया। यह हर तरह के किरदार में हमेशा फिट बैठीं। इन्होंने बिकिनी पहनीइस फिल्म से उन्होंने तहलका सा मचा दिया था क्योंकि इसमें ही इन्होंने बिकिनी पहनी थी। ऐसी ड्रेस पहनने वाली वह पहली अभिनेत्री थी। ललिता हिंदी सिनेमा छा गईं। हालांकि इसके बाद उनके नखरीले होने की भी खबरें आने लगी थीं। इन्होंने अभिनय के साथ-साथ फिल्म निर्माण भी किया था। नायिका से खलनायिका बनी


हालांकि ललिता ने हिम्मत नहीं हारी बस इसके बाद वह नायिका से खलनायिका के किरदार में ढल गईं। उन्होंने 1944 में फिल्म रामशास्त्री में गुस्सैल सास की भूमिका निभाई। उनका यह रोल लोगों को खूब पसंद आया। इसके बाद तो उन्हें 60-70 के दशक में ऐसे किरदारों से भी बड़ी प्रसिद्धि मिली। 

मंथरा के रोल में चर्चित


वहीं 80 के दशक में यह रामानन्द सागर द्वारा निर्मित 'रामायण' धारावाहिक में भी खूब चर्चा में रहीं। इन्होंने इसमें मंथरा की चर्चित भूमिका निभाई थी। करीब 700 फिल्मों में काम करने वाली ललिता ने 24 फरवरी, 1998 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Shweta Mishra