भाई बहन भाई भाई या बहनें बहनें सिबलिंग्‍स किसी भी जेंडर के हों उनके बीच का रिलेशन बड़ा खूबसूरत और हर रिश्‍ते से डिफरेंट होता है। ज्‍यादातर मामलों में सिबलिंग के बीच की बांडिंग उनकी अपब्रिंगिंग और पर्सनैलिटी को बनाने बहुत बड़ी भूमिका निभाती है। आइये आज हम आपको भाई बहनों के इस प्‍यारे रिश्‍ते से जुड़ी कुछ मजेदार बातें।

1- वैसे आमतौर पर माता पिता बच्चों के बीच पार्टी नहीं बनते हैं। इसके बावजूद कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च के अनुसार 65 प्रतिशत मायें और 70 प्रतिशत पिता एक बच्चे को दूसरे पर महत्व देते हैं।

2- कई बार विपरीत जेंडर के सिबलिंग्स एक दूसरे के ज्यादा करीब होते हैं, और उनमें बेहतर अंडरस्टैंडिंग होती है।

3- लीपज़िग यूनिवर्सिटी का शोध कहता है कि सिबलिंग्स में पहला बच्चा दूसरों से थोड़ा ज्यादा बुद्धिमान होता है।
नौ चीजें जिनके लिये भाई-बहन आपस में लड़ते आये हैं

4- वहीं 1000 सिबलिंग्स पर की गई एक रिसर्च में कहा गया है कि सिबलिंग्स में सबसे छोटे वाले का हृयूमर का सेंस बाकियों से बेहतर होता है।

5- यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलेंड और यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन की रिसर्च कहती हैं कि अगर बड़े बच्चे में कोई खराब आदत होती है तो उसके बाद वाले बच्चे में ये आदत बढ़ती चली जाती है। जैसे पहला बच्चा ड्रिंक करता है तो दूसरे भाई बहन में ये शौक दुगना हो जाता है।

6- ज्यादा सिबलिंग्स होने पर हर छोटे बच्चे की सेहत खराब होने का अंदेशा बना रहता है। जापानी वैज्ञानिकों का कहना है बाद के भाई बहनों का इम्युनिटी सिस्टम क्रमश: कमजोर होता जाता है।  
खेल की दुनिया की मशहूर भाई और बहनों की जोड़ी

7- शोधकर्ताओं का कहना है कि भले ही सिबलिंग्स की शक्लें आपस में मिलती हां पर उनका व्यक्तित्व और आदतें अलग अलग होती हैं।

8- डॉ. जोनाथन कैस्पी का कहना हैं कि सिबलिंग्स का एक दूसरे पर प्रभाव माता पिता से ज्यादा होता है खासतौर पर अगर दोनों सेम सेक्स के हों। वे एक दूसरे के लिए ज्यादा प्यार, सर्पोट और आपसी समझदारी रखते हैं।

9- माता पिता से मतभेद की स्थिति में सिबलिंग्स एक दूसरे के ज्यादा करीब हो जाते हैं और एक दूसरे को सहयोग देते हैं।
दो भाइयों की अजीब कहानी! एक हिंदुस्तानी दूसरा पाकिस्तानी, 50 साल बाद मिले, जानें कैसे

10- डॉ. जोनाथन कैस्पी का ये भी कहना है कि मुश्किल परिस्थितियों में सिबलिंग का सर्पोट दूसरे के लिए एक बेहतरीन दवा की तरह काम करता है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Molly Seth