पिछले कुछ दिनों में मोबाइल गेम्‍स की दुनिया को जिस एक गेम ने पूरी तरह हिला रखा है उसका नाम है 'पोकेमॉन गो'। दुनिया के 80 से ज्‍यादा देशों में लॉन्‍च हो चुका पोकेमॉन गो बहुत जल्‍द इंडिया आने वाला है। 'पोकेमॉन गो' गेम खेलने में जितना मजेदार है उतना ही खतरनाक भी हो सकता है क्‍योंकि इस गेम में मौजूद कैरेक्‍टर को पकड़ने के चक्‍कर में दुनिया भर के तमाम लोग अपने हाथ पैर तुड़वा चुके हैं। तो इस धमाकेदार गेम को खेलने से पहले इसके बारे में सब कुछ जान लें वर्ना बाद में पछताना न पड़े।

दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से पॉपुलर होने वाला 'Pokemon Go' आजकल मोबाइल यूजर्स को अपनी उंगलियों पर नचा रहा है। 'पोकेमॉन गो' खेलते समय लोगों को इस बात का अहसास ही नहीं रहता कि गेम का कैरेक्टर फोन के भीतर है न कि रोड पर। इसलिए उसे पकड़ने के लिए लोग कूद फांद किया करते हैं। 'पोकेमॉन गो' एक ऑनलाइन गेम है और भारत और चाइना में लॉंच से पहले कंपनी अपने नेटवर्क लोड को टेस्ट कर रही है। इसी वजह से जुलाई में इंडिया और चाइना में 'पोकेमॉन गो' की होने वाली लॉंचिंग अभी तक रुकी हुई है। 'पोकेमॉन गो' को लेकर तमाम इंडियन फैंस बहुत ज्यादा ही एक्साइटेड हैं। फिलहाल ये उम्मीद जताई जा रही है कि अगस्त महीने के अंत तक 'पोकेमॉन गो' इंडिया में भी लॉन्च हो जाएगा।

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra