क्‍वीन ऑफ हार्ट कही जाने वाली प्रिंसेज डायना की आज 18वीं पुण्‍यतिथि है। लाखों करोड़ों के दिलों पर राज करने वाली इस प्रिंसेज ने आज के ही दिन दुनिया को अलविदा बोल दिया था। वेल्‍स की प्रिंसेज डायना जितनी सुंदर थीं उतना ही सुंदर था उनका मन भी। उनके जीवन से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं जो शायद ही आपको मालूम हो। आइए आपको बताएं उनके जीवन से जुड़ी ऐसी ही कुछ अनसुनी बातें।

1 . प्रिंसेज डायना की नानी अपने समय में प्रिंस चार्ल्स की दादी बनने वाली थीं, लेकिन किन्हीं कारणों से ऐसा हुआ नहीं और फाइनली वो बन गईं प्रिसेंज डायना की नानी मां।
2 . डायना महज आठ साल की थीं, जब उनके पेरेंट्स का तलाक हो गया था। दोनों के अलग होने के बाद वो अपनी मां के साथ लंदन में रहने लगीं।
3 . डायन ने 17 साल की उम्र में जॉब करनी शुरू कर दी थी।
4 . इनका पहला जॉब था मेजर जेरेमी व्हिटेकर और उनकी पत्नी फिलिप की बेटी एलेक्जेंड्रा की आया के रूप में।
5 . इसके अलावा इन्होंने बतौर कुक भी काम किया और उसके बाद कुछ समय तक किंडरगार्डेन टीचर के रूप में बच्चों को भी पढ़ाया।
6 . प्रिंसेज डायना मदर टेरेसा की बहुत बड़ी प्रशंसक हुआ करती थीं।
7 . डायना की सगाई की सिर्फ अंगूठी ही 30,000 डॉलर की थी। इस अंगूठी में 14 सॉलीटियर डायमंड्स लगे हुए थे। इस समय इस अंगूठी की कीमत 90,000 डॉलर है।
8 . केट मिडलटन ने भी ऐसी ही सगाई की अंगूठी पहनी थी।
9 . 29 जुलाई 1981 को डायना की शादी को देखने के लिए जो भीड़ उमड़ी, उसका अंदाजा भी आप नहीं लगा सकते। गणना के अनुसार 74 देशों से करीब 750 मिलियन लोग उनको दुल्हन के रूप में देखने के लिए वहां मौजूद थे।
10 . वहीं उसके 16 साल बाद करीब 2.5 अरब लोग उनके अंतिम संस्कार को देखने पहुंचे। ये सभी डायना को दिल से मानते थे और अपनी प्रिंसेज को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे।

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma