कुछ शक्तिपीठों को लेकर मान्यता है कि अगर आपने मां दुर्गा के इन प्रसिद्ध शक्तिपीठों के दर्शन कर लिए तो आपके जीवन में सब अच्छा ही अच्छा हो जाएगा।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। इस साल 22 मार्च से शुरू होने वाली चैत्र नवरात्रि हो या साल के अंत में आने वाली शारदीय नवरात्रि, दोनों ही नवरात्रि में मां दुर्गा के सभी स्वरूपों की विशेष रूप से पूजा की जाती है। शिव तांडव के बाद जब विष्णु ने अपने सुदर्शन चक्र से सती का शरीर कई भागों में विभाजित किया तब पृथ्वी पर जहां भी माता सती के अंग गिरे उस जगह को शक्तिपीठ के रूप में स्थापित कर दिया गया। हर साल नवरात्र शुरू होते ही भक्त देशभर में मां दुर्गा के मंदिर और शक्तिपीठों में उनका आशीर्वाद लेने के लिए उमड़ पड़ते हैं। और मान्यता है कि अगर आपने मां दुर्गा के इन प्रसिद्ध शक्तिपीठों के दर्शन कर लिए तो आपके जीवन में सब अच्छा ही अच्छा हो जाएगा।

View this post on Instagram A post shared by inextlive (@inextlive)

1. वैष्णो देवी शक्तिपीठ
वैष्णो देवी में हर साल लाखों लोग दर्शन के लिए पहुंचते है। जम्मू कश्मीर के कटरा में स्थित इस मंदिर में मां दुर्गा को पिंडी के रूप में पूजा जाता है। वैष्णो देवी मंदिर 108 शक्तिपीठों में से काफी प्रसिद्ध शक्तिपीठ माना जाता है। मान्यता है कि यहां माता सती की गर्दन गिरी थी।

3. अम्बाजी शक्तिपीठ
गुजरात में स्थित अम्बाजी मंदिर के बारे में माना जाता है कि यहां पर माता सती का हृदय गिरा था और ये मंदिर करीब बारह सौ साल पुराना है। नौ दिनों तक चलने वाले चैत्र नवरात्रि या शारदीय नवरात्रि में भक्त काफी बड़ी संख्या में यहां देवी मां के दर्शन करके आशीर्वाद प्राप्त करने आते हैं।

5. नैना देवी शक्तिपीठ
नैनीताल में स्थित नैना देवी मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहां नैनी झील का पास माता सती की आखें गिरी थी, जिस कारण से इसका नाम नैना देवी पड़ा। इस मंदिर से जुड़े कई सारे चमत्कार है, जिसमें से सबसे प्रख्यात है कि यहां पर दर्शन मात्र से भक्तों के आखों के सभी रोग सही हो जाते हैं।

Posted By: Anjali Yadav