भारत के दिग्‍गज बल्‍लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर के नाम तो वैसे तमाम रिकॉर्ड दर्ज हैं। मगर 24 तारीख उनकी जिदंगी के लिए कुछ खास है। पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल करियर तक जितनी भी यादगार लम्‍हें हैं वो सभी 24 को हुए। आइए देखते हैं....


1. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ था। 4. 24 फरवरी 2010 को ही साउथ अफ्रीका के विरुद्ध सचिन ने वनडे में इतिहास रचा था। सचिन ने इस मैच में 147 गेंदों में 200 रनों की पारी खेली थी। वनडे इतिहास में 200 रन बनाने वाले वह पहले बल्लेबाज थे।नशे की हालत में बैटिंग करने आया था ये क्रिकेटर और 175 रन ठोंककर चला गया5. सचिन ने 24 मई 1995 को अंजली के साथ सात फेरे लिए थे।बैटिंग करते वक्त अचानक पांडे को गाली देने लगे धोनी, माइक में रिकॉर्ड हुई आवाज

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari