थियेटर एक्‍टिंग में एजुकेटेड और अपनी मेथड एक्‍टिंग के लिए मशहूर ब्रिटिश एक्‍टर डेनियल डे लुइस का आज 58थ बर्थडे है. डेनियल ऐसे एकमात्र एक्‍टर हैं जिन्‍होने तीन बार बेस्‍ट एक्‍टर के लिए ऑस्‍कर अवॉर्ड जीता है. आइए जानते हैं आपको इनके बारे में 10 रोचक बातें.

2012 में आयी फिल्म 'लिंकन' में अब्राहम लिंकन के लीड रोल के लिए अपना तीसरा बेस्ट एक्टर अकादमी अवॉर्ड जीत चुके डेनियल डे लुइस से जुड़े हैं ये कुछ इंट्रस्टिंग फैक्टस.
1- क्या आप जानते हैं कि बतौर एक्टर शोहरत पाने से पहले डेनियल डे लुइस अपने पड़ोसियों को अपने एक्सेंट से मेस्मराइज करके अपनी एक्टिंग स्किल निखारा करते थे.
2- रिचर्ड एटनबरो के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'गांधी' में डेनियल लुइस ने कोलिन नाम के एक युवक का छोटा सा रोल किया था जो फिल्म कें गांधी बने बेन किंग्सले को इंसल्ट करता है.
3- एक शानदार एक्टर होने के अलावा डेनियल बेहतरीन वुड वर्कर भी हैं.
4- पीटर जैक्सन की फिल्म 'लॉर्ड ऑफ रिंग्स' की ट्रायलॉजी में ऑराग्रान का रोल उनको एक से ज्यादा बार ऑफर किया गया लेकिन उन्होंने हर बार उसे रिजेक्ट कर दिया.
5- डेनियल ने 2002 में आयी फिल्म 'गैंग्स ऑफ न्यूयॉर्क' में बिल द बुचर के रोल को इंटैंसली प्ले करने के लिए उन्होंने एमिनम के गानों को सुना था.

6- फिल्म 'देयर विल बी ब्लड' में उनके रोल के लिए डेनियल को 23 अवॉर्ड मिले जिसमें बेस्ट एक्टर का ऑस्कर भी शामिल है.
7- डेनियल दो ऑस्कर जीतने वाले पहले गैर अमेरिकी एक्टर हैं.
8- लुइस को 2004 में आई फिल्म 'द पैशन ऑफ द क्राइस्ट' में जीजस क्राइस्ट का रोल भी ऑफर हुआ था.
9- लुइस फेमस प्ले राइटर ऑथर मिलर के सन इन लॉ हैं.
10- डेनियल डे लुइस के पास ब्रिटेन और आयरलैंड दोनों देशों की सिटीजनशिप है.

Hindi News from Hollywood News Desk

Posted By: Molly Seth