दिल को छू लेने वाली इस स्‍टोरी में एक बुजुर्ग म्‍यूजिशियन अपनी कैंसर पीड़ित पत्‍नी के इलाज के लिए पैसे जोड़ने की खातिर जब देश के शहर शहर में घूम घूमकर सड़कों पर वायलन बजा रहा था। तो आसपास वालों से ज्‍यादा मदद इंटरेनट यूजर्स उसके लिए जुटाने की कोशिश कर रहे थे। यह प्रयास जाहिर करता है कि सिर्फ रियल सोसाइटी ही नहीं हमारी आपकी सोशल मीडिया सोसाइटी भी अगर मदद करने को आगे आए तो दुनिया बदल सकती है।

कोलकाता के रहने वाले म्यूजिशियन और पेंटर स्वप्न सेठ पिछले करीब 10 सालों से पूरे देश के तमाम शहरों में जा जाकर सड़कों के किनारे वायलन पर परफॉर्म करते हैं और अपनी बनाई पेंटिंग्स बेचते हैं, ताकि वो अपनी कैसंर पीड़ित पत्नी के इलाज के लिए पैसे जुटा सकें। कुछ समय पहले जब स्वप्न दिल्ली के कनॉट प्लेस में कॉफी हाउस के बाहर एक वॉयलन बजा रहे थे तो किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। बुजुर्ग म्यूजिशियन की रोड परफॉर्मेंस का यह वीडियो पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के खास सृजनपाल सिंह ने फेसबुक पर पोस्ट कर दिया। उसके बाद तो स्वप्न सेठ की तस्वीर और उनका वीडियो पूरी तरह से वायरल हो गया। 3 दिसंबर से अब तक स्वप्न सेठ का यह वीडियो एफबी पर 12 लाख बार देखा जा चुका है।

स्वप्न सेठ की रोड साइड परफॉर्मेसं का यह वीडियो वायरल होने पर देश के कोने कोने से जुड़े हजारों लोगों ने स्वप्न को पहचान लिया। किसी ने इन्हें जयपुर तो किसी ने इन्हें मसूरी तो किसी ने इन्हें दिल्ली में वायलन बजाते और अपनी पेंटिग्स बेचते देखा था। अब तक स्वप्न सेठ का यह वीडियो तमाम प्लेटफॉर्म्स पर 15 हजार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है। 72 साल के इस म्यूजिशियन के बारे में सबकुछ जानकर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स स्वप्न सेठ की मदद करने के लिए आगे आए। किसी ने उनकी पत्नी के इलाज के लिए और पैसे देने तो किसी ने उनके लिए क्राउड फंडिंग अकांउट खोलने की बात कही। सृजनपाल सिंह ने अपनी पोस्ट में इनका मोबाइल नंबर देकर भी स्वप्न सेठ की मदद के लिए एक नया रास्ता खोल दिया।

 

 

 

 

 

 

 

हम आपको बताना चाहते हैं कि स्वप्न सेठ की पत्नी पिछले 14 सालों से कैंसर से पीड़ित हैं और उनका इलाज मुंबई के टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में चल रहा है। इलाज में होने वाले खर्चे को पूरा करने के लिए स्वप्न सेठ किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना चाहते इसलिए वो शहर शहर घूमकर सड़कों के किनारे या रेस्टोरेंट के बाहर वायलन बजाते हैं और अपनी पेंटिंग्स और म्यूजिक सीडी बेचकर पैसे का जुगाड़ करते हैं। अपनी पत्नी से बेइंतेहा प्यार करने वाले इस बुजुर्ग म्यूजिशियन के बारे में पूरा इंडिया क्या क्या कह और कर रहा है, देखिए इस वायरल फेसबुक पोस्ट में।

यह भी पढ़ें : बर्फ में जम गई जिंदा बिल्ली! कपल ने बचाई जान तो इमोशनल हुई ये क्यूट कैट

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Chandramohan Mishra