क्‍या आपने कभी किसी रेस्‍टोरेंट का मीनू सोशल मीडिया पर वायरल होते देखा है। शायद नहीं लेकिन हाल ही में कोरिया के एक रेस्‍टोरेंट का मीनू वायरल हो गया। इस पर रेसिज्‍म यानी कि रंगभेद का अरोप लगा है। वहीं कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं। सबसे खास बात तो यह है कि सोशल मीडिया पर इसके दो ग्रुप हो हो गए हैं। आइए जानें यह पूरा मामला...


भावनाओं को ठेस पहुंचेगीजी हां इन दिनों सोशल मीडिया पर टोरेंटो में बने एक कोरियन रेस्टोरेंट का मीनू वायरल हो रहा है। इस मीनू कार्ड में खाने की चार चीजें लिखी हैं। जिनमें एक्स्ट्रा स्पाइसी, रेगुलर स्पाइसी, मीडियम, मील्ड और व्हाइट लिखा है। हर एक आइटम के सामने उसके प्राइज भी लिखे हैं। व्हाइट वाले आइटम को नॉन स्पाइसी माना जा रहा है। जिससे मीनू कार्ड में लिखे इस आइटम को लेकर माना जा रहा है कि यह रेसिज्म यानी कि रंगभेद और रेकिज्म यानी की जातिवाद की ओर इंडीकेट कर रहा है। इससे बहुत से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचेगी। ऐसे में इसमें सबसे नीचे लिखे व्हाइट आइटम को लेकर सोशल मीडिया पर बहस जारी हो गई हैं। त्योहार एक नाम अनेक : मकर संक्रांति, पोंगल, लोहड़ी मनाने की एक खास वजहस्पाइसी आइटम अनफेयर
इसको लेकर सोश्ाल मीडिया पर दो ग्रुप बन गए हैं। कुछ लोगों का कहना है कि इस व्हाइट आइटम का मतलब है कि यह बिल्कुल सादा आइटम है। इसमें कोई ज्यादा मिर्च मसाला और तड़का नही हैं। यह खाना फायदेमंद हैं। वहीं बड़ी संख्या में लोगों का कहना है कि इससे ये साफ है कि सफेद रंग बिना मजे का है। इसका कोई महत्व नहीं हैं। वहीं जो बाकी स्पाइसी आइटम हैं वे अनफेयर हैं। वह आइटम इसके जैसे गोरे नहीं हैं। जिससे वे आइटम खास मायने नहीं रखते हैं। लोग इस पर दो गुटों में अपनी राय दे रहे हैं। जिससे अब इस कोरियन रेस्टोरेंट का मीनू काफी मजेदार हो गया है। लोग इस टॉपिक पर खूब मस्ती कर रहे हैं। हालांकि अभी तक इस पर कोई बड़ा निर्णय नहीं हो पाया है।11 साल की सानिया बनीं इंस्पेक्टर, बच्ची की दर्द भरी दास्तान पढ़ करेंगे सलाम...

जानते हैं आप भारत की 'मिसाइल वुमैन' को, जिन्होंने 'अग्नि IV' और 'अग्नि V' को किया था डेवलपInteresting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Shweta Mishra